- स्ट्राइकर उत्तम को तमिलनाडु ड्रैगंस ने 23 लाख व मनिंदर को सूरमा ने 26 लाख रुपये में खरीदा
- दूसरे दिन कलिंगा लांसर्स ने सूझबूझ और रणनीतिक रूप से खिलाड़ियों को खरीदा
- कलिंगा के रणनीतिक निदेशक डेविड जॉन बोले, हमने जरूरत के मुताबिक सही खिलाड़ी खरीदे
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : बेल्जियम के विक्टर वेगनेज को हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) पुरुष खिलाड़ियों की नीलामी के दूसरे दिन सोमवार को सूरमा हॉकी क्लब पंजाब ने 40 लाख रुपये में खरीदा। वहीं कलिंगा लांसर्स ने दूसरे दिन पहले सत्र में विदेशी खिलाड़ियों की बहुत सूझबूझ से रणनीतिक रूप से खरीद करते हुए नीदरलैंड के थियरे ब्रिंकमैन को 38 लाख रुपये, बेल्जियम के आर्थर वॉन डोरेन को 32 लाख रुपये, बेल्जियम के एंटोनी कीना को 16 लाख रुपये, स्पेन के एनरिक गोंजालेज को दस लाख रुपये में खरीदने के साथ भारत के नौजवान मिडफील्डर मोरिंगथम रविचंद्र को 32 लाख रुपये में खरीदा। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में हाल ही में शानदार प्रदर्शन करने वाले उत्तम सिंह के तमिलनाडु ड्रैगन ने 23 लाख रुपये में खरीदा। मनिंदर सिंह को सूरमा हॉकी क्लब ने 26 लाख रुपये में और अफ्फान यूसुफ को बंगाल टाइगर्स ने 11 लाख 50 हजार रुपये में खरीदा जबकि तलविंदर सिंह को हैदराबाद तूफान ने 14लाख 50 हजार रुपये में शाम के सत्र में खरीदा। वहीं प्रियव्रत तेलम को यूपी रुद्राज ने नौ लाख रुपये में खरीदा। वहीं सुखविंदर सिंह को सूरमा हॉकी क्लब ने 11 लाख रुपये में खरीदा।
कलिंगा लांसर्स के रणनीतिक निदेशक डेविड जॉन ने कहा,‘हमने अपनी टीम की जरूरत के मुताबिक सही खिलाड़ी काफी सही कीमत पर खरीदे। हमने भारत के नौजवान खिलाड़ी मोरिंगथम रविचंद्र को अपनी जरूरत के मुताबिक अपनी टीम में शामिल कर एक सही एचआईएल के लिए सही टीम चुनने की ओर कदम बढ़ाया। हम पहले ही दिन सारा पैसा किसी एक खिलाड़ी पर ही खर्च करने के जाल में नहीं फंसे। हमने पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों में डिफेंडर संजय, स्ट्राइकर दिलप्रीत सिंह और गोलरक्षक कृष्ण बहादुर पाठक , बॉबी सिंह धामी को सही बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया।’
दिल्ली एसजी पाइपर्स ने अर्जेंटीना के टॉमस डॉमैन को 36 लाख रुपये, नौजवान भारतीय स्ट्राइकर अंकित पाल को 20 लाख रुपये, जर्मनी के क्रिस्टोफर रुइर को मात्र 18 लाख रुपये, स्पेन के पाउ क्लेप्स , ऑस्ट्रेलिया के फ्लेन ओगिवली , बेल्जियम निकोलस डी कॉरपेल , नीदरलैंड के जोरिट क्रून को मात्र दस दस लाख रुपये में सही दाम पर खरीदा।
हैदराबाद तूफान ने बेल्जिसम के आर्थर वॉन स्लूवर को 30 लाख, ऑस्ट्रेलिया के टिमॉथी डेनियल को 28 लाख रुपये, नीदरलैंड के टैरेंस पीटर्स को दस लाख रुपये में खरीदा। वहीं तमिलनाडु ड्रैगंस ने ऑस्ट्रेलिया के ब्लैक गोवर्स को 27 लाख रुपये,भारत के मोहम्मद रहील मौसीन को 25 लाख रुपये, ऑस्ट्रेलिया के टॉम क्रेग को 20 लाख रुपये,अमनदीप लाकरा को नौ लाख रुपये, आनंद वाई और आनंद लाकरा को पांच पांच लाख रुपये में खरीदा। विशाखापट्टनम की टीम गोनासिका ने नीदरलैंड के बेहतरीन लिंकमैन टॉम बून को दूसरे दिन सुबह 26 लाख रुपये,ऑस्ट्रेलिया के टिमॉकी हावर्ड और भारतीय मिडफील्डर विष्णुकांत सिंह को 20-20 लाख रुपये में, स्कॉटलैंड के ली मॉटन और ब्रिटेन के जैक वालेर को दस दस लाख रुपये में भारत के फुलबैक डिप्सन तिर्की को 6 लाख 60 हजार रुपये में खरीद एक मजबूत टीम बनाने की ओर कदम बढ़ाए।’
हमने एक अच्छी टीम बनाई है: ग्राहम रीड
एस जी पाइपर्स दिल्ली के चीफ कोच ग्राहम रीड ने कहा, ‘हमने सोमवार को खासी सही कीमत पर अपनी खरीदरी की। मेरे लिए एचआईएल में खिलाड़ियों की नीलामी में बैठना खासा रोमांचक रहा। मेरे लिए दिल्ली एसजी पाइपर्स की टीम के साथ जुड़ना एक तरह से घर वापसी है। मेरे साथ सहायक कोच पीआर श्रीजेश के रूप में बतौर सहायक को अच्छा स्टाफ है। हमने अब तक अपनी एक अच्छी टीम बनाई है। 2017 में सहायक कोच था और मेरे नियंत्रण में कुछ नहीं था। मैं किसी मैं सभी भारतीय खिलाड़ियों को खुश हूं। श्रीजेश अर्जंटीनी अैर स्पशनी खिाड़ी हमारा टीम में नए युवा खिलाड़ियों के साथ अनुभवी खिलाड़ी रोहित अच्छे नौजवान ड्रैग फ्लिकर हैं। श्रीजेश और और शिवेंद्र का सहायक कोख के रूप में टीम के साथ होना बतौर टीम हमारे लिए बहुत अच्छा है।’
यूपी रुद्राज ने सोमवार को अच्छी खरीदारी करते हुए नीदरलैंड के फ्लोरिज वूरटेलबोइर को नीलामी में 27 लाख रुपये मे,भारत के अनुभवी स्ट्राइकर आकाशदीप सिंह को 20 ला रुपये में, स्पेन के मार्क रेकेंसेंस को 15 लाख रुपये में ,भारत के सिमरनजीत सिंह और बेल्जियम के तेंगुए कोजिंस और टीम के चीफ कोच पाल वान ऐस के बेटे लिंकमैन सेव वान ऐस को को दस दस लाख रुपये में खरीदा। सैड्रिक डिसूजा ने कहा , ‘मैं तकनीकी निदेशक के रूप में मुझ पर भरोसा जताने के लिए यूपी रुद्राज का आभारी हूं। हमारी टीम कोचों की एक बेहतरीन टीम है और हमने अब तक अपनी जरूरत के मुताबिक अच्छे खिलाड़ी चुने हैं। पिता पॉल वान और बेटे सेव वॉन ऐस का टीम में जोड़ी के रूप में होना हमारी टीम के लिए बहुत अच्छा है। हमारे पास कोच और खिलाड़ियों की सबसे अनुभवी टीम है।’
टीम चुनने के लिए जोर सही रणनीति पर रहा: पॉल वॉन ऐस
यूपी रुद्राज के कोच पॉल वान ऐस ने कहा, ‘हमने टीम चुनने के लिए रणनीति योजना पर जोर दिया। हमारी टीम में भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों को शामिल करने को लेकर खासा तनाव था क्योंकि हर कोई ऐसा करनर चाहता था। यही भारतीय हॉकी के लिए अच्छा है। मैं इसलिए शांत था क्योंकि हमारे पास खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने को लेकर योजना थी। हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ में खिला़डियों में एक हार्दिक सिंह को अपनी टीम में शामिल कारपपे में सफल रहे। मैं अपनी टीम के खिलाड़ियों से खुश हूं।