पीवी सिंधू, लक्ष्य व सात्विक-चिराग की जोड़ी करेगी योनेक्स- सनराइजस इंडिया ओपन में भारत की चुनौती का नेतृत्व

PV Sindhu, Lakshya and Satwik-Chirag pair will lead India's challenge in Yonex-Sunrises India Open

भारत की सबसे ज्यादा 21 प्रविष्टियां, कुल इनामी राशि साढ़े नौ लाख डॉलर

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : पूर्व ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू, लक्ष्य सेन और सात्विक साईराज व चिराग शेट्टी की धुरंधर युगल जोड़ी यहां 14 से 19 जनवरी , 2025 तक होने वाले योनेक्स-सनराइजस इंडिया ओपन बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 संस्करण में भारत की चुनौती का नेतृत्व करने वाले प्रमुख खिलाड़ी होंगे। भारतीय धुरंधरों के साथ ओलंपिक पुरुष एकल चैंपियन विक्टर एक्सलसन , एन सी यंग अैर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी शी युकी की मौजूदगी में इस टूर्नामेंट में उत्कृष्ट बैडमिंटन की बानगी देखने को मिलेगी। इस योनेक्स-सनराइजस इंडिया ओपन बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण में मेजबान भारत की सबसे ज्यादा 21 प्रविष्टियां -पुरुष एकल (3), महिला एकल (4), पुरुष युगल (2), महिला युगल (8) और मिश्रित युगल (चार) होंगी। भारत की निगाहें चिराग-सात्विक की पुरुष युगल जोड़ी के साथ 2022 के पुरुष एकल चैंपियन लक्ष्य सेन, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और दुनिया की पूर्व विश्व चैंपियनपीवी सिंधु पर रहेंगी। इस टूर्नामेंट में भारत की पीवी सिंधु की कोशिश पुरुष एकल और लक्ष्य सेन की निगाहें पुरुष एकल खिताब जीतने की होगी।
योनेक्स-सनराइजस इंडिया ओपन बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शिरकत करने जा रहे भारतीय खिलाड़ी हैं: पुरुष एकल : लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय,प्रियांशु राजावत। महिला एकल : पीवी सिंधु, मालविका बंसोड, अनुपमा उपाध्याय, आकर्षि कश्यप। पुरुष युगल : चिराग शेट्टी व सात्विकसाइराज रेंकिनरेड्डी, के सई प्रतीक व पृथ्वी रॉय।
महिला युगल :ट्रेसा जोली व गायत्री गोपीचंद, अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रास्टो,ऋतपर्णा पांडा व स्वेतपर्णा पांडा,मनसा रावत व गायत्री रावत, अश्विनी भट्ट व शिखा गौतम, साक्षी गहलावत व अपूर्वा गहलावत, सानिया सिकंदर व रश्मि गणेश,मृणमयी देशपांडे व प्रेरणा अलवेकर। मिश्रित युगल : ध्रुव कपिला व तनीषा क्रास्टो, के सतीश कुमार व आद्या वरियथ, रोहन कपूर व जी ऋत्विका शिवानी, अशित सखया व अमृता प्रमुतेश।

योनेक्स-सनराइजस इंडिया ओपन बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया(बीएआई) द्वारा आयोजित किया जाने वाला सबसे प्रमुख टूर्नामेंट है। इंदिरा गांधी स्टेडियम में होने वाले इस टूर्नामेंट को 2023 में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर के सुपर 750 टूर्नामेंट का दर्जा दिया गया है और इसमें कुल ईनामी राशि साढ़े नौ लाख डॉलर की होगी इसमें चैंपियन को 11 हजार अंक मिलेंगे। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया(बीएआई) के सचिव संजय मिश्रा ने कहा, ‘वाले योनेक्स-सनराइजस इंडिया ओपन बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट इस बात का साफ संकेत है कि भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किस तरह मजबूत व सधे कदमों से वैश्विक बैडमिंटन में अपनी जगह बना रहे हैं। इतने भारतीय खिलाड़ियों का इस सुपनर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शिरकत करना विश्व मंच पर उनकी जगह बनाने व प्रगति करने का साफ संकेत है। यह ता बस आगाज है। 2025 ऐसे बरस का वादा करता है कि जहां जाने माने नामों के साथ और भी नाम शामिल होगे। साथ ही नए चेहरे उभर कर सामने आएंगे और भारत का गौरव बढ़ाएंगे।’

पिछले दो सुपर 750 संस्करणों में भारत की कुल 14-14 प्रविष्टियां थी। तब एशियाई खेलों में पुरुष युगल में स्वर्ण पदक जीतने वाली चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रेंकिनरेड्डी क जो़ और एशियाई खेलों में पुरुष एकल में कांसा जीतने वाल एचएस प्रणय 2024 के संस्करण के अंतिम चार में पहुंचे थे।योनेक्स-सनराइजस इंडिया ओपन बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में मुकाबले का स्तर का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया के शीर्ष 20 पुरुष एकल खिलाड़ियो में से मात्र दो खिलाड़ी शिरकत नहीं कर रहे हैं जबकि महिला एकल में दुनिया की शीर्ष 20 में से 14 खिलाड़ी इसमें शिरकत कर रही हैं। युगल में पेरिस ओलंपिक के बाद दुनिया के कई खिलाड़ी या तो बैडमिंटन को अलविदा कह चुके हैं अथवा अपना अपना जोड़ीदार बदल चुके हैं और इसीलिए युगल मुकाबले में उलटफेर देखने को मिल सकते हैं। युगल मुकाबले में भारतीय बैडमिंटन प्रेमियों की निगाहें चोट के बाद वापस कर रही चिराग और सात्विक की जोड़ी पर रहेगी। पुरुष युगल में निगाहें ओलंपिक की रजत पदक विजेता चन क लियांग वीकेंग और वांग छंग की जोड़ी के साथ पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मलयेशिया के एरन चिया व सोह वई यिक की जोड़ी तथा डेनमार्क के किम एस्ट्रुप व आंद्रेज रमुसेन और इंडोनेशिया के फज्र अलफियां व मुहम्मद रियान अरिदियांतो की जोड़ियों पर रहेंगी।