क्विंटन के चौथे शतक व दुसों के दूसरे शतक से द. अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को दी करारी शिकस्त

  • क्विंटन और दुसों की दूसरे विकेट की 200 रन की भागीदारी
  • येनसन,व केशव ने गेंद से कहर बरपा न्यूजीलैंड को 167 पर समेट

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के बेहद संयम से आगाज करने के बाद गियर बदल कर जड़े चौथे शतक, मैन ऑफ द मैच रॉसी वान देर दुसों के दूसरे शतक तथा बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज(4/46) के बुने स्पिन के जाल की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को पुणे में आईसीसी क्रिकेट वन डे विश्व कप 2023 के अहम मैच में बुधवार को 190 रन से करारी शिकस्त दी। दक्षिण अफ्रीका सात मैचों लगातार तीसरी और कुल छठी जीत के साथ 12 अंकों के साथ अपने बेहतर नेट रन के कारण फिलहाल शीर्ष पर पहुंच गया। वहीं न्यूजीलैंड की टीम लगातार के सात मैचों लगातार तीसरी हार और चार जीत के साथ आठ अंक ही रह गए। भारत की टीम लगातार छह जीत के कुल 12 अंक लेकर फिलहाल दूसरे स्थान पर है।

क्विंटन डी कॉक (114 रन, 116 गेंद, तीन छक्के और दस चौके) और रॉसी वान दुसों (133 रन, 118गेंद, पांच छक्के, नौ चौके) की दूसरे विकेट की 200 रन की भागीदारी की बदौलत ही दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर बुधवार को 50 ओवर में चार विकेट पर 357 रन बनाए। डेविड मिलर(53 रन, 30 गेंद, चार छक्के व 2 चौके) ने पारी के 50 वे नीशम के पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद को उड़ाने के फेर में डैरल मिचेल को लॉन्ग आफ कैच थमा कर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। एडेन मरक्रम ने पारी की अंतिम गेंद पर छक्का उड़ाया। तेज गेंदबाज मैट हेनरी का अपने छठे ओवर में चोट खाकर मैदान से हटना न्यूजीलैंड को खासतौर पर आखिरी के ओवर में खासा अखरा क्योंकि उसके बाकी गेंदबाजों ने बाउंसर ही नहीं की।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका के लंबे कद के नौजवान तेज गेंदबाज मार्को येनसन(3/31) तथा जेराल्ड कोइत्जी (2/41) तथा बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज (4/46) ने धारदार गेंदबाजी के सामने सलामी बल्लेबाज विल यंग (33 रन, गेंदें, पांच चौके), डैरल मिचेल (24 रन, 30 गेंद , चार चौके) और निचले क्रम में ग्लेन फिलिप्स (60 रन, 50 गेंदें, चार छक्के, चार चौके) की उपयोगी पारियों के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम 35.3 ओवर में 167 रन पर ढेर होकर मैच हार गई। येनसन ने मैच हार गई। सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे (7), रचिन रवींद्र (9) को तथा टिम साउदी(7) को आउट कर न्यूजीलैंड के शीर्ष और निचले क्रम को बिखेरा। केशव महाराज ने डैरल मिचेल, मिचेल सेंटनर(7) , जेम्स नीशम (0) और ट्रेंट बोल्ट(9) को आउट उसके मध्यक्रम को सांस नहीं लेने दी। कोइत्जी ने विल यंग को आउट करने के बाद फिलिप्स को आउट कर अपना दूसरा विकेट लेने के साथ न्यूजीलैंड की पारी समेट कर दक्षिण अफ्रीका को शानदार जीत दिलाई।

इससे पूर्व दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक पारी के 40 वें ओवर में न्यूजीलैंड के सबसे कामयाब गेंदबाज तेज गेंदबाज टिम साउदी (2/77) के आठवें ओवर की अंतिम गेंद को पाइंट के उपर से निकालने की कोशिश में बैकवर्ड पाइंट पर फिलिप्स को कैच थमा आउट हुए। कॉक के रूप दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा विकेट 238 रन पर खोया। दुसों अंतत:पारी के 48 वें और टिम साउदी के दसवें और अंतिम ओवर की पहली गेंद को उड़ाने के फेर में बोल्ड हो गए। क्विंटन डी कॉक ने मौजूदा वन डे विश्व कप में अपना पहला शतक श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में, दूसरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लखनउ में, तीसरा बांग्लादेश के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और चौथा बुधवार को पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा। क्विंटन डी कॉक (सात मैच, कुल 545 रन) दक्षिण अफ्रीका के लिए मौजूदा वन डे विश्व कप में सबसे ज्यादा चार शतक जडऩे और पांच सौ से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। कॉक के रूप दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा विकेट 238 रन पर खोया। दुसों अंतत:पारी के 48 वें और टिम साउदी के दसवें और अंतिम ओवर की पहली गेंद को उड़ाने के फेर में बोल्ड हो गए। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा विकेट 316 रन पर खोया। दुसों ने आउट होने से पहले 7.1 ओवर में डेविड मिलर के साथ भी 78 रन जोड़े और अपनी टीम के पहाड़ के स्कोर में अहम भूमिका अदा की। दूसों ने नीशम की गेंद पर पारी के 42 वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग पर चौका जड़ 101 गेंद खेल कर दो छक्कों और आठ चौकों की मदद से पूरा किया । क्विंटन डी कॉक ने पारी के 36 वें और नीशम के दूसरे ओवर की अंतिम गेंद को लॉन्ग ऑन के उपर से उड़ा कर अपना शतक 103 गेंद खेल अपने तीसरे छक्के और आठ चौकों के मदद से पूरा किया। नीशम इस ओवर में खासे बदकिस्मत रहे कि अपनी पहली गेंद पर रॉसी वान डेर दुसे का 68 रन पर कैच छोड़ा और 72 रन पर उनकी चौथी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट उनका कैच लपकने से चूक गए।क्विंटन डी कॉक ने अपने चौथे शतक के साथ एक विश्व कप में श्रीलंका के कुमार संगकारा चार शतक जडऩे के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अब क्विंटन डी कॉक एक विश्व कप में सबसे ज्यादा पांच शतक जडऩे के भारत के कप्तान रोहित शर्मा (पांच शतक) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए। क्विंटन डी कॉक ने बुधवार के मैच से बुुधवार के मैच से पहले छह मैचों मौजूदा वन डे विश्व कप में तीन शतक और एक अद्र्बशतक जड़ा था। संभल कर आगाज करने वाली दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बाउमा बुधवार को अपने सलामी जोड़ीदार क्विंटन डी कॉक से ज्यादा आक्रामक दिखे। बाउमा (२४ रन, 28गेंद एक छक्का, चार चौके)ने पारी के नौवें और रफ्तार के सौदागर ट्रेंट बोल्ट की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को शरीर से दूर खेला और डैरल मिचेल को पहली स्लिप में कैच थमाया और दक्षिण अफ्रीका ने पहला विकेट 38 पर खो दिया।

क्विंटन डी कॉक को किस्मत का भी साथ मिला लेकिन उन्होंने संयम बनाए रखते हुए बल्लेबाजी जारी रखने के साथ अपना छोर संभाले रखा। क्विंटन डी कॉक ने अपना अद्र्धशतक 62 गेंद खेल कर दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से पूरा किया। दक्षिण अफ्रीका ने अपने सौ रन 21.1 ओवर में पूरे किए॥ क्विंटन डी कॉक इसके साथ एक वन डे विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। क्विंटन डी कॉक ने अपने मिजाज के उलट संभल कर आगाज करने के बाद 15 वें गियर बदल आक्रामक तेवर अपनाने के बाद पीछे पलट कर नहीं देखा।