रचिन के शतक से न्यूजीलैंड को पहली पारी में 356 रन की बढ़त

Rachin's century gives New Zealand a lead of 356 runs in the first innings

  • रोहित, विराट, सरफराज के अर्द्धशतकों ने भारत ने पहला टेस्ट रोमांचक बनाया
  • विराट 9000 टेस्ट रन पूरे करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बने

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : बाएं हाथ के बल्लेबाज रचिन रवींद्र (134 रन, 157 गेंद, चार छक्के, 13 चौके) के शानदार दूसरे टेस्ट शतक और टिम साउदी (65 रन, 73 गेंद, चार छक्के , पांच चौके ) के साथ उनकी आठवें विकेट की 137 रन की भागीदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले क्रिकेट टेस्ट में शुक्रवार को तीसरे दिन पहली पारी में 91.3 ओवर में 402 रन बनाकर पहली पारी में 356 रन की बढ़त हासिल की। भारत पहली पारी में मात्र 46 रन पर लुढ़क गया था।

जवाब में कप्तान रोहित शर्मा, सरफराज खान और विराट कोहली के तेज अर्द्धशतकों की बदौलत भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल बंद होने के समय 49 ओवर में तीन विकेट खोकर 231 रन बना

पहला टेस्ट को खासा रोमाचंक बना दिया। भारत अभी भी न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे और दूसरी पारी में उसके सात विकेट बाकी है। विराट कोहली (70 रन, 102 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) तीसरे दिन के ऑफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स की आखिरी नीची रही स्पिन होती ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंद पर अपना बल्ला अलग नहीं कर पाए और विकेटकीपर ब्लूडेंल को कैच थमा बैठे औा इस पर उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रखा। तब सरफराज खान 78 गेंद खेल तीन छक्कों और आठ चौकों कर मदद से 70 बना कर खेल रहे थे। विराट ने आउट होने से पहले तीसरे विकेट के लिए 136 रन की भागीदारी कर टेस्ट को खासा रोमांचक बन दिया।

विराट कोहली ( 116 टेस्ट, 29 शतक, 31 अर्द्धशतक 9015 रन, टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंडुलकर (200 टेस्ट, 15921 रन, 51 शतक,68 अर्द्धशतक), राहुल द्रविड़ ( 163 टेस्ट, 13265 रन, 36 शतक, 63 अर्द्धशतक), सुनील गावसकर (125 टेस्ट, 10122 रन, 34 शतक, 42 अर्द्धशतक ) के बाद टेस्ट मे भारत के लिए नौ हजार या इससे अधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। विराट यदि तीसरे दिन की अंतिम गेंद पर आउट न होते तो भारत के लिए और बेहतर होता। भारतीय बल्लेबाजों न पहली पारी में मार् 46 पर ढेर होने के बाद दूसरी पारी में जिस सकारात्मक अदाज में बल्लेबाजी की वह बेशक प्रशंसनीय है। भारत को पहले टेस्ट में वापसी करनी है तो अब उसे चौथे दिन सुबह सबसे पहले न्यूजीलैंड की पहली पारी की बाकी 125 रन की बढ़त को खत्म करने के साथ कम से कम 200 रन और बनाने होंगे।

बाएं हाथ के यशस्वी जायसवाल ( 35 रन, 52 गेंद, छह चौके) और कप्तान रोहित शर्मा (52 रन, 63 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) की सलामी जोड़ी ने भारत की दूसरी पारी सकारात्मक और तेज अंदाज में शुरू की लेकिन इसके बाद इन दोनों को ही न्यूजीलैंड के मुंबई में जन्मे बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने 23 रन के भीतर आउट कर पैवेलियन लौटा भारत का स्कोर दो विकेट 95 रन कर दिया। यशस्वाी जायसवाल ने एजाज पटेल (2/की गिरने के बाद सीधी रह गई गेंद पर हवा में मात खा गए और विकेटकीपर ब्लूडेंल ने उन्हें स्टंप कर दिया और भारत ने पहला विकेट 18 वें ओवर की पहली गेंद पर खो दिया। रोहित शर्मा ने एजाज पटेल (2/70) की गेंद आगे निकल कर रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले को टकरा कर तेजी से स्पिन हो उनका विकेट उड़ा ले गई और भारत ने दूसरा विकेट 22 वें ओवर में खो दिया। भारत ने चायकाल तक बिना विकेट खोए 15 ओवर में 57 रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने अपना अर्द्धशतक 59 गेंद खेल कर एक छक्के और आठ चौकों की मदद से पूर किया। भारत ने अपने 100 रन 23. 3 ओवर में पूरे किए और 150 रन 30 ओवर में पूरे किए। सरफराज और विराट कोहली दोनों ने ही अपने अपने अर्द्धशतक न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी की गेंद पर एक एक रन लेकर पूरे किए। सरफराज ने जवाबी हमला बोलने के अंदाज में अपना अर्द्धशतक 42 गेंद खेल कर तीन छक्कों और छह चौकों की मदद से तथा विराट कोहली ने अपना अर्द्धशतक 50 गेंद खेल का एक छक्के और चार चौकों की मदद से पूरा किया और इन दोनों ने ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी 101 गेंद कर पूरी की और तब विराट 45 और सरफराज 56 रन बना क्रीज पर थे। भारत ने अपने 200 रन 41.2 ओवर में 248 गेंद खेल कर पूरे किए।

भारत के बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (3/99) ने लंच के करीब एक घंटा बाद रचिन रवींद्र को बड़ा शॉट लगाने के लिए ललचा कर स्थानापन्न खिलाड़ी विकेटकीपर ध्रुव जुरैल के हाथों कैच करा न्यूजीलैंड की पारी समेटी। कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के कप्तान सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम को आउट करने के न्यूजीलैंड का पहला विकेट चटकाने के बाद रचिन के रूप में उसके आखिरी बल्लेबाज को आउट कर उसकी पहली पारी समेटी। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (2/84) ने साउदी को धीमी गेंद से छका उन्हें रवींद्र जडेजा के हाथों कवर में लपकवा कर न्यूजीलैंड का स्कोर आठ विकेट पर 370 कर उनकी और रचिन की आठवें विकेट की शतकीय भागीदारी को तोड़ा। भारत के लिए बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने भी तीन विकेट चटकाए। रचिन रवींद्र ने दूसरे दिन के 22 और डैरल मिचेल 14 रन से आगे खेलना शुरू कर न्यूजीलैंड की पहली पारी तीन विकेट पर 180 रन से आगे शुरू की। भारत ने सुबह के सत्र में डेढ़ घंटे में मात्र 53 रन पर न्यूजीलैंड के चार और विकेट निकाल दिए थे। रचिन और टिम साउदी ने अगले 45 मिनट में तेजी से लंच तक आठवें विकेट के लिए 112 रन जोड़े जो कि भारत के दूसरी सबसे तेज शतकीय भागीदारी थी। रचिन रवींद्र ने अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मउ सरिाज ने सुबह खासी सटीक गेंदबाजी की। मोहम्मद सिराज ने सुबह डैरल मिचेल(18 रन, 49 गेंद, दो चौके) को गली में यशस्वी जायसवाल को कैच करा अपना पहला विकेट ले न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट 193 रन कर दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज टिम ब्लूंडेल (5 रन, 8 गेंद, एक चौका) बुमराह की रुक आई ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद से अपना बल्ला अलग नहीं करा पाई और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर दूसरी स्लिप में खड़े केएल राहुल के हाथों में जा समाई और न्यूजीलैंड ने पांचवां विकेट 204 कर दिया। बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने पहले ग्लेन फिलिप्स (14 रन, 18 गेंद, एक छक्का, एक चौका ) और मैट हेनरी ( 8 रन, 9 गेंद, 2 चौके) को तेजी से घूम कर भीतर आई गेंदों पर दस रन के अंतराल में आउट कर न्यूजीलैंड का स्कोर सात विकेट पद 233 रन कर उसकी पहली पारी जल्दी में समेटने की उम्मीद जगाई लेकिन रचिन रवींद्र और टिम साउदीने चौकों और छक्कों की बौछार कर शतकीय भागीदारी की इस हसरत पर पानी फेर दिया। सिराज ने साउदी को जडेजा के हाथों कैच करा उनकी और रचिन की बड़ी भागीदारी को तोड़ कर न्यूजीलैंड का स्कोर आठ विकेट पर 370 रन कर दिया। बाएं हाथ के लेग स्पनिर कुलदीप यादव ने एजाज पटेल ( 4 रन, 8 गेंद, एक चौका) को बोल्ड किया और फर रचिन रवींद्र को विकेटकीपर ध्रुव जुरैल के हाथों कैच कर 91.3 ओवर में न्यूजीलैंड की पहली पारी 402 रन पर समेट दी।