- मोहम्मद वन डे व सोहम 4 दिवसीय मैचों की सीरीज में भारत की अंडर 19 टीम के कप्तान
- समित सहित सबसे ज्यादा कर्नाटक के तीन खिलाड़ी दोनों फॉर्मेट की भारत की अंडर 19 टीमों में
- दिल्ली व हरियाणा के एक खिलाड़ी को भी की अंडर 19 भारतीय टीम में जगह नहीं
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के सर्वकालीन महानतम बल्लेबाजों में एक ‘दीवार’ के नाम से ख्यात राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो चार दिवसीय मैचों और तीन वन डे मैचों की अंडर 19 क्रिकेट सीरीज के लिए भारत की टीम में चुना गया है। मध्यक्रम के बल्लेबाज उत्तर प्रदेश के मोहम्मद अमन मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुड्डिचेरी में सितंबर में तीन 50-50 ओवर के अंडर 19 वन डे क्रिकेट मैचों की सीरीज में भारत के कप्तान होंगे जबकि गुजरात के रुद्र पटेल को उपकप्तान होंगे। वहीं मध्य प्रदेश के सोहम पटवर्द्धन मेहमान ऑस्ट्रेलिया खिलाफ चेन्नै में खेली जाने वाली दो चार दिवसीय अंडर 19 क्रिकेट मैचों की सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करेंगे जबकि पंजाब के विहान मल्होत्रा उपकप्तान होंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन दोनों फॉर्मेट की अंडर 19 क्रिकेट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा जूनियर क्रिकेट समिति ने शनिवार को की।
कर्नाटक के कार्तिकेय केपी,समित द्रविड़ व समर्थ एन.तथा मुंबई के विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू, सौराष्ट्र के विकेटकीपर हरवंश सिंह पंगालिया , राजस्थान के चेतन शर्मा तथा चंडीगढ़ के निखिल कुमार सहित सात खिलाड़ी हैं जो भारत की वन डे और चार दिवसीय, दोनों अंडर 19 टीमों में जगह बनाने में सफल रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि जहां सबसे ज्यादा कर्नाटक के तीन खिलाड़ी भारत की दोनों फॉर्मेट की अंडर 19 टीमों में हैं वहीं दिल्ली और हरियाणा के एक भी खिलाड़ी को भारत की न तो वन डे और न ही चार दिवसीय मैचों की अंडर 19 टीम में जगह नहीं मिली है।
भारत की अंडर 19 ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के खिलाफ तीन वन डे मैच 21, 23 और 26 सितंबर को पुड्डिचेरी में खेलेगी। भारत की अंडर 19 टीम इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के खिलाफ चेन्नै में 30 सितंबर से सात अक्टूबर तक दो चार दिवसीय मैचों की क्रिकेट सीरीज खेलेगी।18 बरस के समित द्रविड़ ने आठ मैचों में 362 रन बनाने के साथ 16 विकेट चटका कर कर्नाटक को चार दिवसीय अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी खिसब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इसमें समित द्रविड़ द्वारा मुंबई के खिलाफ कूच बिहार ट्रॉफी में चटकाए दो विकेट भी शामिल हैं। फिलहाल समित द्रविड़ पहली बार कर्नाटक में महाराजा टी 20 ट्रॉफी में मैसूर वॉरियर्स के लिए खेले थे। समित ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए सात पारियों में 114 के स्ट्राइक रेट से कुल 82 रन बनाए और लेकिन इसमें उन्हें बतौर मध्यम तेज गेंदबाज गेंदबाजी का मौका नहीं मिला।
भारत की वन डे (50 -50 ओवर) के लिए अंडर 19 टीम : रुद्र पटेल (उपकप्तान), साहिल पारख (महाराष्ट्र), कार्तिकेय केपी (कर्नाटक), मोहम्मद अमन (कप्तान-उ.प्र.),किरण चोरमाले(महाराष्ट्र), अभिज्ञान कुंडू (मुंबई), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर -सौराष्ट्र), समित द्रविड़ (कर्नाटक), युद्धजीत गुहा (बंगाल), समर्थ एन.(कर्नाटक), निखिल कुमार ( चंडीगढ़),चेतन शर्मा (राजस्थान), हार्दिक राज (कर्नाटक), रोहित राजावत (मध्य प्रदेश), मोहम्मद इनान(केरल)।
भारत की चार दिवसीय मैचों की अंडर 19 क्रिकेट : वैभव सूर्यवंशी (बिहार), नित्य पांडया(बड़ौदा), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान – पंजाब), हम पटवर्द्धन (कप्तान-म.प्र ), कार्तिकेय केपी(कर्नाटक),समित द्रविड़ (कर्नाटक), अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर -मुंबई), हरवंश सिंह पांगलिया (विकेटकीपर -सौराष्ट्र), चेतन शर्मा (राजस्थान), समर्थ एन.(कर्नाटक), आदित्य रावत (उत्तराखंड), निखिल कुमार ( चंडीगढ़), अनमोलजीत सिंह (पंजाब), आदित्य सिंह (उत्तर प्रदेश), मोहम्मद इनान (केरल)।