रविवार दिल्ली नेटवर्क
रायबरेली : रायबरेली सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने एक दिवसीय संसदीय क्षेत्र के भ्रमण कार्यक्रम में रायबरेली पहुंचे हैं। जहां राहुल गांधी ने दौरे की शुरुआत चूरूआ बॉर्डर में हनुमान मंदिर के दर्शन के साथ की। इस दौरान उन्होंने भुएमऊ गेस्टहाउस सांसद आवास पर प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात की। उन्होंने सियाचिन में शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिजनों से भी मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया।
इस दौरान राहुल गांधी के खिलाफ रायबरेली में पोस्टर भी लगाए गए जिनमें राहुल गांधी की जाति के बारे में पूछा गया। शाहिद अंशुमन के पिता रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि राहुल गांधी से मुलाकात होने के बाद हम पूरी तरह आश्वस्त है। उन्होंने कहा कि बेटे के बलिदान की क्षति पूर्ति तो किसी रूप में नहीं की जा सकती, लेकिन कांग्रेस पार्टी व देश की जनता उनके परिवार के साथ है।