नवगठित जिला हाँसी के प्रथम उप आयुक्त पद पर राहुल नरवाल जी की नियुक्ति

Rahul Narwal appointed as the first Deputy Commissioner of the newly formed district Hansi

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नवगठित एवं ऐतिहासिक जिला हाँसी को प्रथम उप आयुक्त के रूप में श्री राहुल नरवाल जी का नेतृत्व प्राप्त होना जिले के लिए एक अत्यंत गौरवपूर्ण एवं ऐतिहासिक क्षण है। उनकी नियुक्ति से जिले को सक्षम, दूरदर्शी एवं जनसेवा के प्रति समर्पित प्रशासनिक मार्गदर्शन मिलने की आशा जगी है।

हमें पूर्ण विश्वास है कि श्री राहुल नरवाल जी के कुशल नेतृत्व, ईमानदार प्रशासन, पारदर्शी कार्यशैली एवं जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्ध दृष्टिकोण से नव जिला हाँसी सुशासन, समृद्धि और प्रगति की नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा।