वंदना, नवनीत व सलीमा टेटे के एक गोल से रेलवे स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड ने जीता खिताब

Railway Sports Promotion Board won the title with one goal each from Vandana, Navneet and Salima Tete

आरएसपीबी ने फाइनल में इंडियन ऑयल को 3-1 से हराया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत की तेज तर्रार स्ट्राइकर वंदना कटारिया, कप्तान नवनीत कौर और सलीमा टेटे के बेहतरीन तालमेल वाले खेल तथा दागे एक एक बेहतरीन गोल की बदौलत रेलवे स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) ने पिछड़ने के बाद इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसी) को सोमवार को यहां चौथी हॉकी इंडिया सीनियर महिला इंटर-डिपार्टमेंट राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल में 3-1 से हरा कर खिताब जीत लिया। फाइनल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित की गई सलीमा टेटे और वंदना कटारिया का फाइनल में गजब देखने को मिला ही ललरेमसियामी और नेहा गोयल ने आक्रामक सेंटर हाफ के रूप में बराबर आगे स्ट्राइकर वंदना, सलीमा और संगीता कुमारी के लिए गेंद बढ़ाई । दीपिका ने दूसरे क्वॉर्टर के चौथे मिनट में बाएं डी के उपर शर्मिला देवी के पास पर गेंद संभाल कर रेलवे की गोलरक्षक सोनल मिंज को छका कर गोल कर इंडियन ऑयल का खाता खोला। वंदना कटारिया ने अगले ही मिनट बाएं से तेज फर्राटा लगा इंडियन ऑयल की डी में पहुंच कर तेज स्लैप शॉट से गोल कर रेवल स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड को एक एक की बराबरी दिला दी। इंडियन ऑयल की स्ट्राइकर शर्मिला देवी, मुमताज , दीपिका ने कप्तान उदिता दुहान द्वारा बीच मैदान से बढ़ाई गेद पर बराबरी पाने के लिए पूरी ताकत झोंक कर रेलवे के गोल पर दबाव बनाया लेकिन उसकी फुलबैक शिल्पी डबास और मोनिका ने बढ़िया बचाव कर अपनी टीम पर खतरा टाल दिया। हाफ टाइम तक दोनों टीमें एक-एक गोल से बराबर रही।

अपनी कोच असुंता लाकरा से गुरुमंत्र लेकर रेलवे की वंदना कटारिया, सलीमा टेटे, कप्तान नवनीत कौर ने गियर बदल कर तीसरे क्वॉर्टर में बराबर इंडियन ऑयल के गोल पर दबाव बनाया । वंदना और सलीमा टेटे ने रेलवे को दो पेनल्टी कॉर्नर दिलाने के साथ डी के भीतर तेज निशाना जमाया लेकिन इंडियन ऑयल की गोलरक्षक बिच्छू देवी खरीबम ने मुस्तैदी दिखा उनके हमले नाकाम कर दिए। कप्तान नवनीत कौर ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से दो मिनट पहले नेहा गोयल द्वारा बीच मैदान से बढ़ाई गेंद पर डी के भीतर तेज शॉट जमा गोल कर रेलवे की बढ़त 2-1कर दी।इंडियन ऑयल की शर्मिला , दीपिका, मुमताज और अक्षता अबासो ढेकले ने कप्तान उदिता दुहान, बलजीत कौर और ब्यूटी डुंगडुंग द्वारा बढ़ाई गेंद पर बराबरी पाने के लिए बराबर रेलवे के गोल पर हमले बोले लेकिन रेलवे की रक्षापंक्ति में मोनिका, मनीषा चौहान और सुशीला चानू ने मुस्तैदी दिखा उनके सभी हमले नाकाम कर दिए। वंदना कटारिया के बेहतरीन पास पर सलीमा टेटे ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के चौथे मिनट में बढ़िया मैदानी कर रेलवे को 3-1 से आगे कर फाइनल को इंडियन ऑयल की पहुंच से बाहर कर दिया। इंडियन ऑयल को दीपिका ने खेल खत्म होने से करीब पांच मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर दिलाया लेकिन मोनिका ने तेज फर्राटा दीपिका के फ्लिक पर गेंद को अपने कब्जे में कर अपनी टीम पर आया खतरा टाल दिला दी।

सीबीडीटी ने साई हरा पाया तीसरा स्थान : नीलम, उषा और वैष्णवी विट्ठल फाल्के के शूटआउट में दागे एक एक गोल तथा टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ गोलरक्षक घोषित की गई दीपा शर्मा के मंजू चौरसिया और रीमा बाक्सला के प्रयासों को नाकाम किए जाने की बदौलत सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस(सीबीडीटी)ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को 3-2 से हरा कर तीसरा स्थान पाया। रेलवे स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) की कप्तान) नवनीत कौर और इंडियन ऑयल की मुमताज खान ने टूर्नामेंट में समान रूप से सबसे ज्यादा आठ-आठ गोल किए। रलेवे की नेहा गोयल टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर तथा साई की प्रीति दुबे टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड घोषित की गई।