सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : स्ट्राइकर युवराज वाल्मीकि और प्रदीप सिंह के दो -दो तथा सुदर्शन सिंह के एक गोल की बदौलत रेलवे स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) ने सीएजी इलेवन को सोमवार को शिवाजी स्टेडियम में पूल डी के मैच में 5-3 से हरा कर 60 वें एसएनबीपी सीनियर हीरक जयंती नेहरू हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सीएजी के सूर्या एन एम ने दो और प्रमोद ने एक गोल किया।
बुधू टूटी के दो, सुनील झाझा,गौरव भगतानी और जोबनप्रीत सिंह के एक एक बेहतरीन मैदानी गोल से आर्मी इलेवन ने पूल डी के एक अन्य मैच में सीबीडीटी को 5-0 से हराया।
स्ट्राइकर युवराज वाल्मीकि ने सातवें मिनट में बढ़िया मैदानी गोल कर रेलवे का सीएजी के खिलाफ खाता खोला। भरत महालिंगप्पा ने चार मिनट बाद पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर सीएजी को एक एक की बराबरी दिला दी। प्रदीप सिंह, युवराज वाल्मीकि और सुदर्शन सिंह ने दूसरे क्वॉर्टर में सात मिनट भीतर तीन गोल कर रेलवे को 4-1 से आगे कर दिया। सीएजी के प्रमोद ने तीसरे क्वॉर्टर में पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदल कर स्कोर 2-4 कर दिया। प्रदीप ने मैच के 56 वें मिनट में मैच का अपना दूसरा गोल कर रेलवे को 5-1 से आगे कर दिया। सीएजी के सूर्या ने दो गोल कर स्कोर 3-5 कर दिया लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए