रविवार दिल्ली नेटवर्क
रायपुर : रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव के तहत भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के पक्ष में आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीन सभाएं लीं। उन्हांने चंगोराभाठा बाजार चौक, कुशालपुर और गुरूनानक हॉल तेलीबांधा में जनसभाएं लीं। सभा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी संबोधित किया।
दूसरी ओर, भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के पक्ष में स्थानीय भाजपा नेताओं ने जनसंपर्क किया। इस बीच, निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में कल रायपुर के महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली और नुक्कड़-नाटक का आयोजन किया।