- भारत के लिए अरिजित हुंदल ने भी दागे दो, जुगराज, हरमन, उत्तम ने किया एक-एक गोल
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : राजकुमार पाल , उत्तम सिंह, अभिषेक नैन, अरिजित सिंह हुंदल और सुखजीत सिंह जैसे अपने स्टाइकरों के लहरों की तरह पहले मिनट से हमले बोलने की भारत की रणनीति कारगर रही। स्ट्राइकर राज कुमार पाल की हॉकी कलाकारी दिखा कर जमाई बेहतरीन हैट्रिक, मैन ऑफ द‘ मैच, अरिजित हुंदल के दो मैदानी तथा पेनल्टी कॉर्नर पर अपने ड्रैग फ्लिकर जुगराज सिंह , कप्तान हरमनप्रीत सिंह और उत्तम सिंह के एक-एक गोल की बदौलत ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मौजूदा चैंपियन भारत ने पिछली उपविजेता मलयेशिया के खिलाफ बुधवार को गोल की बारिश कर उसे 8-1 से हरा लगातार तीसरी जीत के साथ पुरुष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में, मोकी (चीन) में सबसे पहले सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया। मलयेशिया के लिए अकेला गोल तीसरे क्वॉर्टर में अकीमुल्लाह अनुर ने दागा। भारत ने अब तक अपने तीन मैचों में 12 मैदानी गोल और पेनल्टी कॉर्नर पर दागे चार गोल सहित कुल 16 गोल किए हैं जबकि मात्र दो गोल खाए हैं। भारत की लगातार तीन जीत के बावजूद उसके दो खिलाड़ियों सुखजीत सिंह का दो बार और गुरजोत सिंह को एक बार ग्रीन कार्ड ले दो- दो मिनट के लिए बाहर होना जरूर चिंता का विषय है और बड़े मैच में यह जरूर उसके लिए चिंता का सबब हो सकता है। भारत के खिलाड़ी 27 बार गेंद को लेकर मलयेशिया की डी में पहुंच यह जरूर यह दर्शाता है कि उसके स्ट्राइकरों के दबदबे को दिखाता है। वहीं मलयेशिया के स्ट्राइकरों का 15 बार भारत की डी में पहुंचना इस बात की चेतावनी है कि उसे अपने गोल की और मजबूत चौकसी की जरूरत है।
भारत ने मलयेशिया के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारत के अब तीन मैचों में तीन जीत से नौ अंक हो गए हैं। मलयेशिया का तीन मैचों में एक ड्रॉ व एक दो हार के साथ मात्र एक अंक है। भारत के लिए बुधवार को सबसे अच्छी बात यह रही कि उसके लिए शुरू के दो क्वॉर्टर में उसने तीन मैदानी गोल करने के साथ मिले कुल 13 में से दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में भी बदला। वहीं मलयेशिया शुरू के दो क्वॉर्टर में मिले दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वह एक को भी गोल में नहीं पाया।
भारत ने बेहद आक्रामक अंदाज में आगाज किया और शुरू के सात मिनट में राज कुमार पाल व अरिजित सिंह हुंदल के मैदानी तथा चौथे पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिकर जुगराज सिंह के तेज ड्रैग फ्लिक से दागे एक-एक गोल की बदौलत 3-0 की बढ़त बना ली थी। राजकुमार पाल दाएं से तेजी से गेंद को लेकर मलयेशिया की डी में पहुंचे और तीन खिलाड़ियों को गच्चा दे गोल कर भारत को तीसरे मिनट में 1-0 आगे कर दिया। अरिजित सिंह हुंदल ने उत्तम सिंह के बढ़िया पास पर डी के भीतर पहले ही प्रयास में दो मिनट बाद तेज शॉट जमा गोल कर भारत की बढ़त 2-0 कर दी।ड्रैग फ्लिकर जुगराज सिंह ने चौथे पेनल्टी कॉर्नर पर मैच के सातवें मिनट में गोल कर भारत को 3-0 से आगे कर दिया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दूसरे क्वॉर्टर के सातवें मिनट में आठवें पेनल्टी कॉर्नर पर इस टूर्नामेंट का पहला गोल कर भारत की बढ़त 4-0 कर दी। नौजवान स्ट्राइकर उत्तम सिंह बाएं से गेंद को लेकर डी में पहुंचे और तिरछा पास राज कुमार पाल को दिया और उन्होंने वहीं डी में खड़े रिवर्स हिट से मैच में अपना दूसरा मैदानी गोल कर भारत को 25 वें मिनट 5-0से आगे कर मैच में उसकी मजबूत पकड़ बना दी थी। भारत ने हाफ टाइम तक 5-0 की मजबूत बढ़त हासिल कर ली थी।
राज कुमार पाल ने सुखजीत सिंह के शॉट पर मलयेशिया के गोलरक्षक एड्रियन के पैड से लगकर लौटती गेंद को तीसरे क्वॉर्टर के तीसरे मिनट में डी के भीतर सभाल मैच का अपना तीसरा गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी कर भारत की बढ़त 6-0 कर दी। मलयेशिया के अकीमुल्लाह अनुर ने दाएं से उछाली गेंद को संभाल कर आगे बढ़ आए भारत के गोलरक्षक कृष्ण बहादुर पाठक को छका डी के भीतर तेज वॉली जमा गोल कर स्कोर 1-6 कर दिया। मलयेशिया ने मैच का तीसरा पेनल्टी कॉर्नर किया लेकिन यह बेकार गया। उत्तम सिंह के दाएं से तेज स्लैप पर अरिजित सिंह हुंदल ने तीसरे क्वॉर्टर के नौवें मिनट में डी के भीतर तेज फ्लिक से मैच का अपना दूसरा गोल कर भारत की बढ़त 7-1 कर दी। उत्तम सिंह ने मैच के 40 वें मिनट में मिले नौवें पेनल्टी कॉर्नर पर उपकप्तान विवेक सागर प्रसाद के शॉट पर मलयेशिया के गोलरक्षक एड्रियन के पैड को लगकर लौटती गेंद को गोल में डाल कर भारत को 8-1 से आगे कर उसकी जीत एक क्वॉर्टर खत्म होने से पहले ही लगभग निश्चित कर दी थी।
भारत के नौजवान स्ट्राइकर मैन ऑफ द‘ मैच अरिजत हुंदल ने कहा, ’ हमारी रणनीत मौजूदा एशियन चैंपियंस में हर मैच की जीतने की है। हमारी टीम ने अपने शुरू के तीनों मैचों मे इसी के मुताबिक खेलते हुए जीते हैं। शुरू के दो मैचों में मेरा प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं था लेकिन मलयेशिया के खिलाफ मैच में मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। मैं आत्मविश्वास वापस पाता जा रहा हूं । मैं आने वाले मैचो में भारत के लिए बेहतर प्रदर्शन करुंगा।‘
पाक ने जापान को हरा पहली जीत दर्ज की : स्ट्राइकर अहमद नदीम और सूफियान खान के शुरू के दो क्वॉर्टर में दागे एक एक गोल की बदौलत पाकिस्तान ने जापान को 2-1 से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। जापान के लिए एकमात्र गोल राइकी फुजीशिमा ने दागा। पाकिस्तान ने मलयेशिया और दक्षिण कोरिया के खिलाफ अपने शुरू के दोनों मैच दो -दो गोल से ड्रॉ खेले थे। अहमद नदीम ने मैच के दसवें मिनट में हन्नान शाहिद के पास गोल कर पाकिस्तान का खाता खोला। ड्रैग फ्लिकर सूफियान खान ने दूसरे क्वॉर्टर के छठे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर पाकिस्तान की बढ़त 2-0 कर दी। जापान के ड्रैग फ्लिर राइकी फुजीशिमा ने दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से तीन मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर गोल कर स्कोर 1-2 कर दिया। जापान ने यदि कुल मिले आठ पेनल्टी कॉर्नर का बेहतर इस्तेमाल किया होता तो पाकिस्तान को लगातार तीसरा मैच दो-दो गोल से ड्रॉ करने पर मजबूर होना पड़ता।
मैन ऑफ द‘ मैच पाकिस्तान के सूफियान खान ने कहा, ’हम जापान को हरा पहली जीत के साथ पूरे अंक हासिल कर खुश हैं। हमारे कोच ताहिर जमां की हिदायत थी कि हम गलतियां न करें। हमने शुरू के दो मैचों में बहुत कार्ड लिए और इसका हमें बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा। हम अनुशासित होकर मैच खेलना चाहते थे और हमने अपने किले की मजबूत से चौकसी की। मैं अपनी टीम के लिए जरूरत के वक्त गोल कर बहुत खुश हूं।