पृथ्वीराज सुकुमारन के ‘कुम्भा’ लुक से राजामौली ने मचाई सनसनी

Rajamouli creates sensation with Prithviraj Sukumaran's 'Kumbha' look

रविवार दिल्ली नेटवर्क

भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े प्रोजेक्ट ग्लोब ट्रॉटर से पृथ्वीराज सुकुमारन का पहला लुक सामने आ गया है। एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बन रही इस मेगा फिल्म में महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि पृथ्वीराज एक खतरनाक विलेन ‘कुम्भा’ के रूप में नज़र आएंगे। हाई-टेक व्हीलचेयर पर बैठे पृथ्वीराज का दमदार अंदाज़ देखकर फैन्स दंग रह गए। राजामौली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर लिखा, “कुछ ऐसा जो पहले कभी नहीं किया!” इस लुक के साथ फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि फिल्म का क्लाइमैक्स सीन इन दिनों शूट हो रहा है, जिसमें तीनों कलाकार साथ दिखेंगे।

ग्लोब ट्रॉटर का लॉन्च इवेंट 15 नवंबर को हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में होने जा रहा है, जिसे भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा शोकेस बताया जा रहा है। राजामौली और महेश बाबू की जोड़ी ने पहले ही फैन्स में उत्साह बढ़ा दिया है। ‘ आरआरआर ’ और ‘बाहुबली’ जैसी फिल्मों के बाद अब राजामौली एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार हैं।