- संतुलित राजस्थान को रोकना आरसीबी के लिए आसान नहीं
- विराट, फाफ व मैक्सवेल पर जरूरत से ज्यादा निर्भर है आरसीबी
- आरसीबी के सामने चहल व अश्विन की स्पिन से निपटने की चुनौती
- आरसीबी को बटलर, जायसवाल व हेटमायर को सस्ते में आउट करना होगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : चार अद्र्धशतक के सहित सबसे ज्यादा रन बना ‘ऑरेंज कैप’ पर कब्जा जमाने वाले कप्तान फॉफ डू प्लेसी (कुल 343 रन) और अपनी रफ्तार और स्विंग से कहर बरपा सबसे ज्यादा विकेट चटका ‘पर्पल कैप’ अपने सिर पर धरने वाले मोहम्मद सिराज (12 विकेट) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी ) की निगाहें आईपीएल 2023 क्रिकेट मेंं अब रविवार को बेंगलुरू में फिलहाल शीर्ष पर चल राजस्थान रॉयल्स को हरा उससे पिछले सीजन की लगातार दो हार का हिसाब चुकाने पर रहेंगी। वहीं राजस्थान रॉयल्स अपने घर जयपुर में करीबी मैच में लखनउ सुपर जायंटस से दस रन से हारने के बावजूद आरसीबी पर लगातार तीसरी दर्ज कर शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत करने के मकसद से उतरेगी। फिलहाल राजस्थान रॉयल्स छह मैचों में चार जीत अपने बेहतर नेट रन के कारण शीर्ष पर है जबकि आरसीबी इतने ही मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ पांचवें स्थान पर चल रही है। टीम संयोजन के लिहाज से संतुलित राजस्थान रॉयल्स को रोकना आरसीबी के लिए कतई आसान नहीं होगा। जोस बटलर ने बीते बरस अहमदाबाद में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स को आरसीबी पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
पिछले सीजन में राजस्थान से दोनों मैच हारने से पहले आरसीबी ने उससे आईपीएल में लगातार तीन मैच जीते थे। आरसीबी ने अपने कप्तान फाफ डू प्लेसी की तरह चार अद्र्धशतक जडऩे वाले उनके सलामी जोड़ीदार मौजूदा सीजन सीजन में रन बनाने में तीसरे स्थान पर चल रहे विराट कोहली (कुल 279 रन) के बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (4/21) से कहर की बदौलत पिछले मैच में नियमित कप्तान शिखर धवन के बिना उतरने वाली पंजाब किंग्स को उसे घर में 24 रन से हराया था। आरसीबी की बल्लेबाजी सच में फाफ व विराट की सलामी जोड़ी के साथ दो अद्र्बशतक सहित उसके लिए रन बनाने में तीसरे स्थान पर चल रहे ग्लेन मैक्सवेल (र्कंुल 176 रन) सहित कुल तीन बल्लेबाजों पर ही जरूरत से ज्यादा निर्भर नजर आती है।
दिनेश कार्तिक ($कुल 45रन ), शाहबाज अहमद(कुल 38 रन)और महिपाल लोमरर(कुल33) बल्ले से नाकाम ही रहे हैं। ऐसे में आरसीबी को मजबूत आगाज देने की कोशिश में अक्सर विराट और फॉफ की सलामी जोड़ी को आक्रमण और रक्षण के बीच संतुलन बैठाना पड़ जाता है टीम में बहुत तेजी से रन बनाने के लिए अक्सर संघर्ष करती नजर आती है। यू भी संभवत: मौजूदा सीजन में सबसे विविधतापूर्ण अनुभवी स्पिन त्रिमूर्ति – लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (कुल 11 विकेट), एडम जम्पा (कुल 2 विकेट)और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (8 विकेट) के साथ रफ्तार के सौदागर ट्रेंट बोल्ट (कुल 7 विकेट) और स्विंग के उस्ताद संदीप शर्मा (कुल 5 विकेट) और अनुभवी जेसन होल्डर (कुल चार विकेट)के रूप में सबसे खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण राजस्थान रॉयल्स का है। ऐसे में फाफ, विराट और मैक्सवेल के रूप में आरसीबी के शीर्ष क्रम में तुरंत धुरंधर सस्ते में आउट हो गई तो फिर उसका बड़ा स्कोर खड़ा अथवा इसका पीछा करना मुश्किल हो सकता है। आरसीबी के बल्लेबाजों के लिए अश्विन, चहल व जम्पा की त्रिमूर्ति से निपटना आसान नहीं होगा।
आरसीबी के विराट और फाफ की सलामी जोड़ी की तरह राजस्थान रॉयल्स के उसके लिए तीन अद्र्धशतक सहित रन बनाने में आगे चल रहे जोस बटलर(कुल 244 रन) और दो अद्र्धशतक जडऩे वाले यशस्वी जायसवाल (कुल185 रन) की भी सलामी जोड़ी रंग में है ही शीर्ष क्रम में दो अद्र्धशतक जडऩे वाले उसके कप्तान संजू सैमसन (कुल 159) का बल्ला भी खूब बोल रहा है। मजबूत शीर्ष क्रम के साथ देवदत्त पड्डïीकल (कुल 113 रन) रंग में आ ही रहे हैं निचले मध्यक्रम में आर आनन फानन में कुछ ही गेंद में मैच का नक्शा बदलने वाले एक अद्र्धशतक जडऩे वाल शेमरॉन हेटमायर (कुल 185 रन), नौजवान ध्रुव जोरल (कुल 62रन) और जरूरत पडऩे पर ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन भी बल्ला भांज कर राजस्थान रॉयल्स को उनके नाम के मुताबिक ‘शाही’ अंदाज में जीत दिलाने में कारगर रहे हैं। आरसीबी की दिक्कत की यह है कि भले ही मोहम्मद सिराज (12 विकेट) फिलहाल पर्पल कैप पर कब्जा जमाए हैं लेकिन उन्हें दूसरे छोर से बतौर तेज गेंदबाज इस सीजन में जोश हेजलवुड जैसे चतुर और सुलझे साथी गेंदबाज की कमी अखर रही क्योंकि डेविड विली (2 मैच, 2 विकेट)और वेन परनैल (छह विकेट) गेंउ से उनकी तरह कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। हर्षल पटेल (सात विकेट) ने विकेट जरूर चटकाए हैं लेकिन महंगे साबित हुए है। आरसीबी को जीतना है तो फिर उसके तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा को गेंद से कमाल दिखा राजस्थान के बटलर, जायसवाल और हेटमायर को सस्ते में आउट करना होगा। साथ ही आरसीबी के लिए हसरंगा के साथी स्पिनर ग्लेन मेक्सवेल को को भी शुरू में विकेट चटकाने होंगे। यही हाल कमोबेश लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा(4 विकेट) और कर्ण शर्मा(3 मैच, 5 विकेट) का है। सिराज और हसरंगा को छोड़ दे तो आरसीबी की कमजोर कड़ी उसकी गेंदबाजी और राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज इसी का लाभ उठाने में कसर नहीं छोड़ेेंगे।
मैच का समय : दोपहर बाद साढ़े तीन बजे (चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुर)