राजस्थान ने अपने बजट में की हर जिला अस्पताल में डायबिटीज क्लिनिक स्थापित करने की घोषणा

Rajasthan announced in its budget to establish diabetes clinic in every district hospital

राजस्थान देश में ऐसी दूसरी राज्य सरकार है जिसने अपने बजट में बच्चों की डायबिटीज टाईप वन lके उपचार और बचाव के लिए हर जिला अस्पताल में डायबिटीज क्लिनिक स्थापित करने की घोषणा की है

गोपेन्द्र नाथ भट्ट

नई दिल्ली/जयपुर : राजस्थान सरकार देश में ऐसी दूसरी राज्य सरकार है जिसने अपने बजट में बच्चों की डायबिटीज टाईप वन जुवेनाइल किशोर डायबिटीज के उपचार और बचाव के लिए प्रदेश के हर जिला अस्पताल में डायबिटीज क्लिनिक स्थापित करने की घोषणा की है।

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के “विकसित भारत @2047” के दृष्टिकोण को साकार करने और स्वास्थ्य संवर्धन के सम्बन्ध में अपनी सिफारिशें, विशेषज्ञता, मार्गदर्शन और विशेष सुझाव देने के लिए गठित 26 सदस्यीय तकनीकी विशेषज्ञ समूह की सदस्य डॉ. स्मिता जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला,राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी और चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खीवसर के प्रति आभार व्यक्त किया हैं।

उल्लेखनीय है कि डॉ. स्मिता जोशी और उनकी बहन डॉ. शुक्लाबेन अनिलभाई रावल ने भारत ही नहीं विश्व में बच्चों की डायबिटीज़ के प्रति जन जागरूकता पैदा करने के लिए भारत में कश्मीर से कन्या कुमारी तथा अमरीका में ईस्ट कोस्ट से वेस्ट कोस्ट तक स्वयं की कार से सात हज़ार किमी लंबी यात्राएँ की हैं। उनके इन प्रयासों की देश विदेश में काफ़ी सराहना हुई है और स्वयं प्रधान मंत्री नरेन्द्र भाई मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मन्त्री और गुजरात के मुख्यमन्त्री तथा स्वास्थ्य मन्त्री सहित केन्द्र एवं राज्य के कई नेताओं आदि ने भी उन्हें सराहा हैं। गुजरात सरकार ने अपने वार्षिक बजट में भी बच्चों की डायबिटीज़ के प्रति जन जागरूकता पैदा करने के लिए बजट प्रावधान रखा है।इसी तरह केन्द्र सरकार भी इस बारे में एक नीतिगत फैसला लेने की तैयारी कर रही है। ज्ञातव्य है कि भारत में बच्चों की डायबिटीज़ के मामले विश्व में सबसे अधिक है और इस मामले में अमरीका का दुनिया में दूसरा नंबर हैं।