राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की बारबाडोस स्पीकर से मुलाकात

Rajasthan Assembly Speaker Vasudev Devnani meets Barbados Speaker

गोपेन्द्र नाथ भट्ट

ब्रिज टाउन /नई दिल्ली/जयपुर : राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की ब्रिज टाउन में बारबाडोस संसद के स्पीकर ऑर्थर होल्डर से शिष्टाचार भेंट हुई। देवनानी और होल्डर ने भारत एवं बारबाडोस के मध्य संसदीय विचार विनिमय, नवीकरणीय एवं हरित ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग को और सुदृढ़ करने पर विचार-विमर्श किया।

इस मौके पर देवनानी ने बताया कि भारत के लिए यह गर्व का विषय है कि इसी वर्ष बारबाडोस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश का सर्वोच्च सम्मान “ऑर्डर ऑफ फ्रीडम” से सम्मानित किया गया था। यह सम्मान प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी वैश्विक नेतृत्व को मान्यता प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि भारत का नेतृत्व विश्वभर में विश्वास और मित्रता को नई दिशा दे रहा है।

बारबाडोस संसद में स्पीकर चेयर भारत का उपहार

विधानसभाध्यक्ष देवनानी ने कॉमनवेल्थ संसदीय सम्मेलन के दौरान बारबाडोस संसद का अवलोकन किया। देवनानी ने इस अवसर पर कहा कि यह लोकतंत्र की गौरवशाली परंपरा को करीब से देखने का प्रेरणादायी अवसर था। इस मौके पर राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा भी मौजूद थे।

देवनानी ने बताया कि बारबाडोस संसद में स्पीकर चेयर भारत द्वारा उपहार स्वरूप प्रदान की गई थी। उन्होंने कहा कि यह भारत और बारबाडोस के बीच ऐतिहासिक मित्रता, लोकतांत्रिक मूल्यों और साझा विरासत का प्रतीक है।देवनानी ने कहा कि भारत और बारबाडोस के संबंध निरंतर सशक्त एवं प्रगाढ़ होते रहे हैं। यह लोकतंत्र के विकास और वैश्विक एकता की भावना को प्रशस्त करते है।