राजस्थान विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी जायेंगे अयोध्या

Rajasthan Assembly Speaker Vasudev Devnani will go to Ayodhya

  • 20 अगस्त को राम मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना
  • लखनऊ में 73वें प्रभु झूलेलाल महोत्सव के तहत एक शाम प्रभु झूलेलाल के नाम कार्यक्रम के होंगे मुख्य अतिथि

गोपेन्द्र नाथ भट्ट

जयपुर : राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी देवनानी बुधवार 20 अगस्त को प्रातः 6 बजे अयोध्या के श्री राम मंदिर में पूजा अर्चना कर आरती करेंगे।

देवनानी मंगलवार 19 अगस्त को दोपहर में वायुयान से जयपुर से रवाना होकर लखनऊ पहुँचेंगे। देवनानी लखनऊ से सडक मार्ग द्वारा अयोध्या जायेंगे, जहां वे सांय 8:30 बजे अयोध्या में 73वें प्रभु झूलेलाल महोत्सव के तहत एक शाम प्रभु झूलेलाल के नाम आयोजित कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

देवनानी बुधवार 20 अगस्त को दोपहर में उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदन का अवलोकन करेंगे और उत्तर प्रदेश विधानसभाध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात करेंगे। देवनानी का 20 अगस्त को सांय जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।