नीति गोपेंद्र भट्ट
नई दिल्ली : लाल किला पर 26 से 31 जनवरी तक चल रहे छह दिवसीय भारत पर्व में रविवार को राजस्थान का सांस्कृतिक दिवस मनाया जायेगा।
राजस्थान पर्यटक स्वागत केन्द्र नई दिल्ली के सहायक निदेशक छत्रपाल सिंह और मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि राजस्थान के लोक कलाकार रविवार शाम को चार से पाँच बजे तक लाल किला की प्राचीर के आगे बने मंच पर मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने बताया कि भारत पर्व में राजस्थान थीम पेवेलियम के आगे प्रतिदिन राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा प्रदर्शित कार्यक्रमों को देखने भारी भीड़ उमड़ रही है।
लाल किला प्रांगण में राजस्थानी हस्तशिल्प और अन्य वस्तुओं के कई स्टाल्स लगे है । साथ ही फूड कोर्ट मेंराजस्थानी व्यंजन के स्टाल पर भी भारी संख्या में लोग आकर्षित हों रहें हैं।