राजस्थान सरकार ने IFS अरिजीत बनर्जी को बनाया मुख्य वन संरक्षक

Rajasthan government appointed IFS Arijit Banerjee as Chief Forest Conservator

गोपेन्द्र नाथ भट्ट

नई दिल्ली : भारतीय वन सेवा के 1991 बैच के राजस्थान कैडर के आईएफएस अधिकारी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रिंसिपल ओएसडी रहे अरिजीत बनर्जी को प्रमोशन के साथ प्रधान मुख्य वन संरक्षक- राजस्थान का हैड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स-हॉफ बनाया गया है। कार्मिक विभाग ने इस बारे में आदेश जारी किए है। वे अक्टूबर 2026 तक इस पद पर बने रहेेंगे । अरिजीत बनर्जी मुनीष कुमार गर्ग के रिटायरमेंट के बाद प्रधान मुख्य वन संरक्षक- हैड ऑफ फोरेस्ट फोर्स बनेंगे।

इस आदेश के साथ बनर्जी को भारतीय वन सेवा की प्रधान मुख्य वन संरक्षक- हैड ऑफ फोरेस्ट फोर्स की वेतन श्रृंखला में पदोन्नत भी किया गया है। यह आदेश मुनीष कुमार गर्ग के 31 मई को सेवानिवृत्ति बाद लागू होंगे। अभी बनर्जी जयपुर में प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रशासन और परियोजना निदेशक आरएफबीपी द्वितीय पद पर कार्यरत हैं। वे मूलत पश्चिम बंगाल राज्य में बर्द्धमान जिले के निवासी हैं और उनकी शैक्षणिक योग्यता एम.एस.सी है।

राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कमेटी की सिफारिश के आधार पर राज्य सरकार के अनुमोदन बाद बनर्जी को हैड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स-हॉफ पद पर नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं।

बनर्जी 1 मई 2018 से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रिंसिपल ओएसडी नियुक्त किए गए थे। वे इस पद पर 4 साल 7 माह तक रहे। बनर्जी पूर्व में भी 10 जुलाई 2002 से 11 फरवरी 2008 तक पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं वसुंधरा राजे के डीएस भी रह चुके हैं।

उन्होंने वन सुरक्षा में एपीसीसीएफ पद पर भी काम किया। वे प्रतिनियुक्ति पर कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में वरिष्ठ पर्यावरण अधिकारी की भूमिका भी निभा चुके हैं। बनर्जी कोलकाता में भारतीय वन सर्वेक्षण पूर्वी जोन में डिप्टी डायरेक्टर और पश्चिम बंगाल में ही कुरसोंग में ईस्टर्न फोरेस्ट रेंजर्स कॉलेज में इंस्ट्र्क्टर भी रह चुके हैं। उन्होंने राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास विभाग में परियोजना निदेशक की भूमिका भी निभाई है।