राजस्थान सरकार ने अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में संयुक्त अरब अमीरात के साथ तीन लाख करोड़ रुपये का समझौता किया

Rajasthan government signs agreement worth Rs 3 lakh crore with UAE in renewable energy sector

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जयपुर : राजस्थान सरकार ने अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में संयुक्त अरब अमीरात के साथ तीन लाख करोड़ रुपये का समझौता किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और यूएई के निवेश मंत्री मोहम्मद हसन अल सुवैदी की मौजूदगी इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस निवेश से पश्चिमी जिलों में 60 गीगावाट क्षमता की सोलर, विंड और हाइब्रिड परियोजना की स्थापना की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूएई के साथ साझेदारी में लागू होने वाली इस परियोजना से राजस्थान अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनेगा। श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के साथ 2 लाख 24 हजार करोड़ रुपये के एमओयू किए हैं। लगभग 10 महीने के कार्यकाल में 32 हजार मेगावॉट के संयंत्र लगाने के एमओयू साइन किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान यूएई के निवेश मंत्री को आगामी 9 से 11 दिसम्बर तक जयपुर में होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के लिए आमंत्रित किया।