दिल्ली में राजस्थान रत्नाकर का दो दिवसीय दिवाली मिलन उत्सव सम्पन्न

नीति गोपेंद्र भट्ट

नई दिल्ली।दिल्ली की प्रमुख स्वयंसेवी संस्था राजस्थान रत्नाकर द्वारा दिल्ली हाट पीतमपुरा और नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास आयोजित दिल्ली के सबसे बड़े दिवाली मिलन उत्सव में नए संसद भवन पर लगे सिंहों के प्रतीक चिन्ह की प्रतिकृति, विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों,मनोहारी झाकियों,राजस्थानी और दिल्ली के लज़ीज़ व्यंजनों और अन्य कार्यक्रमों से लोग मंत्र मुग्ध हो गए।

संस्था के चेयरमेन राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि आयोजन की खूबी धूल एवं गर्दा रहित ग्रीन दिवाली मिलन कार्यक्रम रही ।15-16 अक्टूबर को आयोजित दो दिवसीय यह उत्सव रविवार देर रात सम्पन्न हो गया।

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण पिछलें दो वर्षों बाद आयोजित इस उत्सव के प्रति लोगों का उत्साह देखने लायक़ था । दोनों दिनों हज़ारों लोग उत्सव प्रांगण की और उमड़े और उन्होंने इसका आनन्द लिया।

संस्था के प्रधान शंकर जयपुरिया ने बताया कि उत्सव स्थल की सजावट विशेष कर रोशनी और फूलों एवं दीयों से की गई सजावट लाजवाब रहीं।

महामन्त्री सुमित गुप्ता और कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राम अवतार शाह,अशोक डालमिया एवं पुष्पेन्द्र गोयल तथा अर्थ व्यवस्था समिति के श्याम सुन्दर गुप्ता एवं स्टॉल समिति के रवि तुलस्यान ने बताया कि उत्सव स्थल पर लगे क़रीब 100 स्टॉल पर भारी बिक्री रही।

संस्था के उप प्रधान ललित पोद्दार एवं अरविन्द गुप्ता,कोषाध्यक्ष प्रवीण जालान मंत्री मुकेश गुप्ता,उप मंत्री अमित गोयल के बी हरलालका और अनिल गुप्ता ने बताया कि इस बार स्थल की स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था भी असाधारण रही ।

पूर्व प्रधान पुष्पेन्द्र गोयल ने बताया कि दो दिनों तक भव्य मंच पर शानदार मनोरंजन कार्यक्रम हुए और उनमें कई नए सांस्कृतिक आयोजनों को शामिल किया गया । मुख्य द्वार के भीतर वृन्दावन के बाँके बिहारी लाल जी,राम दरबार,कलिंग अवतार और झुंझुनू की रानी सती माता की झाकियाँ आकर्षण का केन्द्र रही।। आयोजन स्थल पर भारतीय संस्कृति पर आधारित साज सज्जा,आकर्षक वस्तुओं के स्टाल दिल्ली के लज़ीज़ खान पान के स्टाल आदि के बेहतरीन प्रबंध रहें।