- कोलकाता की निगाहें लगातार तीसरी जीत के साथ प्ले ऑफ की होड़ में रहने पर
- राजस्थान के गेंदबाजों को कोलकाता के ‘संकटमोचक’ रिंकू से चौकस रहना होगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : एक शतक और तीन अर्धशतक सहित रन बनाने में आगे चल नौजवान यशस्वी जायसवाल, चार अअर्धशतक जडऩे वाले उनके सलामी जोड़ीदार जोस बटलर, तीन अद्र्धशतक जडऩे वाले कप्तान संजू सैमसन, एक-एक अद्र्धशतक जडऩे वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज शेमरॉन हेटमायर तथा देवदत्त पड्डïीकल के दमदार प्रदर्शन के बावजूद पिछले लगातार तीन मैच हार अचानक राह भटकी राजस्थान रॉयल्स की कोशिश अब लगातार पिछले मैच दो मैच जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) पर 2023 आईपीएल के मैच में बृहस्पतिवार को उसके ही घर मेंं जीत दर्ज कर हार के ‘चक्रव्यूह’ से निकलने की होगी। वहीं कोलकाता की निगाहें लगातार तीसरी और कुल छठी जीत के साथ राजस्थान को पीछे छोड़ खुद को प्ले ऑफ की होड़ में बनाए रखने पर रहेंगी। फिलहाल राजस्थान और कोलकाता कें 11- 11 मैचों में पांच-पांच जीत और छह -छह हार के साथ दस-दस अंक हैं। राजस्थान अपनी बेहतर नेट रनरेट के कारण कोलकाता से एक पायदान उपर पांचवें स्थान पर है। राजस्थान पिछले तीन मैचों में दो बेहद कड़े संघर्ष के बाद और मात्र एक में एकतरफा अंदाज में हारी है। राजस्थान को पिछले मैच में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का खेलना न अखरा था।
एक दिलचस्प बात यह है कि रिंकू सिंह जैसे ‘संकटमोचक’ ने हार को जीत बदलने में का हुनर दिखाते हुए पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप की मैच की अंतिम गेंद पर छक्का जड़ पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई थी। वहीं अब्दुल समद ने जीवट के साथ किस्मत का साथ पाकर पिछले मैच में स्विंग गेंदबाज संदीप शर्मा की मैच की अंतिम गेंद पर छक्का जड़ राजस्थान रॉयल्स के हाथ से जीत छीन सनराइजर्स हैदराबाद को जिताया था। राजस्थान इससे पहले गुजरात टाइटंस से एकतरफा मैच नौ विकेट से और मुंबई इंडियंस से तीन गेंद के बाकी रहते चार विकेट से हारी।
राजस्थान रॉयल्स को जीत की राह पर लौटना है तो फिर उसे आखिर के ओवरों की गेंदबाजी ज्यादा व्यस्थित कर कर खासतौर पर कोलकाता के संकटमोचक रिंकू सिंह से चौकस रहना होगा। राजस्थान के गेंदबाजों को खासतौर कोलकाता के लिए रन बनाने में सबसे आगे चल रहे दो-दो अद्र्धशतक जडऩे वाले बेहतरीन फिनिशर रिंकू सिंह (कुल 337 रन), कप्तान नीतिश राणा(कुल 326 रन), रहमतुल्लाह गुरबाज (कुल 198 रन), जेसन रॉय (5 मैच, कुल 218) के साथ एक शतक और एक अद्र्धशतक जडऩे वाले वेंकटेश अय्यर(कुल 314) के साथ सदाबहार फिनिशर ऑलराउंडर आंद्रे रसेल(कुल 208 रन) तथा एक अर्धशतक शार्दूल ठाकुर (कुल 109 रन) से चौकस रहना होगा। राजस्थान के लिए अच्छी बात यह है कि उसके तुरुप के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (कुल 17 विकेट), एडम जंपा (कुल चार विकेट) ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (कुल 14 विकेट) रंग में दिख रहे हैं। रफ्तार के सौदागर ट्रेंट बोल्ट(दस विकेट)और स्विंग गेंदबाज संदीप शर्मा(आठ विकेट) को यदि जेसन होल्डर (चार विकेट) साथ मिला जो फिर राजस्थान रॉयल्स की टीम कोलकाता को उसके घर में शिकस्त दे जीत की राह पर वापस लौट सकती है।
राजस्थान की ताकत निर्विवाद रूप से यशस्वी जायसवाल (कुल 477 रन), उनके सलामी जोड़ीदार बटलर (कुल 392 रन), कप्तान सैमसन ( कुल 308 रन), हेटमायर (कुल 218 रन), देवदत्त पड्डïीकल (कुल 206 रन) के साथ दे दनादन में माहिर ध्रुव जुरैल ( कुल 141 रन) के रूप में उसकी शीर्ष व मध्यक्रम की बल्लेबाजी है। राजस्थान के यशस्वी, बटलर और सैमसन में कोलकाता के मौजूदा सीजन के सबसे कामयाब लेग स्पिनरों वरुण चक्रवर्ती(कुल 17 विकेट), नौजवान सुयश शर्मा(10 विकेट), सुनील नारायण (कुल सात विकेट) त्रिमूर्ति के साथ बीच के ओवर में अपनी लेफ्ट आर्म स्पिन से अहम विकेट चटकाने में माहिर कप्तान नीतिश राणा (कुल तीन विकेट) से पार पाने का हुनर जरूर है, लेकिन उन्हें इन सभी के खिलाफ सूझबूझ से बल्लेबाजी करने की जरूरत होगी। अनुभवी आंद्रे रसेल (कुल सात विकेट) को छोड़ कर कोलकाता नाइट के तेज गेंदबाज जूझते नजर आए और राजस्थान के बल्लेबाजों की कोशिश इसी का लाभ उठा कर शुरू से दे दनादन करने की होगी। सुनील नारायण बेशक कोलकाता के सबसे अनुभवी मिस्ट्री स्पिनर हैं लेकिन मौजूदा आईपीएल में प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाजों ने उनकी खासी धुनाई की है।
मैच का समय : शाम साढ़े सात बजे से(कोलकाता,ईडन गॉर्डन)।