राजस्थान की कोशिश पंजाब को हरा प्ले ऑफ की मजबूत कदम बढ़ाने की

  • पंजाब अब राजस्थान पर जीत के साथ अंकों से उसके बराबर पहुंचने की जुगत में
  • निगाहें राजस्थान के बटलर, चहल और पंजाब के शिखर व रबाड़ा पर
  • राजस्थान को जीत की राह पर लौटाने के लिए संजू, हेटमायर को करनी होगी दे दनादन
  • पंजाब के लिए शिखर धवन का आखिर के ओवरों तक खेलना जरूरी
  • पंजाब को लेग स्पिनर चहल,अश्विन, बोल्ट और प्रसिद्ध से चौकस रहना होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : तीन शतकों और तीन अद्र्धशतकों की मदद आईपीएल 2022 में रन बनाने में सबसे आगे चल रहे जोस बटलर (588 रन) और स्पिन का जाल बुन विकेट चटकाने में फिलहाल सबसे आगे चल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (19 विकेट) के धमाल के बावजूद शानदार आगाज करने वाली राजस्थान रॉयल्स आखिर ओवर में अपने पिछले लगातार दो मैच हार से राह भटकती लग रही है। राजस्थान रॉयल्स के दस मैचों में छह जीत और चार हार से 12 अंक हैं। राजस्थान रॉयल्स की कोशिश शनिवार को पंजाब किंग्स पर जीत के साथ हार की हैट-ट्रिक से बच प्ले ऑफ की ओर मजबूत कदम बढ़ाने की होगी। पंजाब किंग्स अब राजस्थान पर भी जीत के साथ अकों में उसके बराबर पहुंचने की जुगत में है। पंजाब किंग्स के हौसले अपने मस्तमौला सदाबहार ओपनर शिखर धवन के मौजूदा सीजन के तीसरे अद्र्धशतक और रफ्तार के सौदागर कसिगो रबाड़ा के पिछले मैच में शीर्ष पर चल रही प्ले ऑफ में जगह पक्की कर चुकी गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी का कबाड़ा कर हासिल आठ विकेट से जीत से बुलंद हैं। दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के दस दस मैचों से समान रूप से दस दस अंक हैं। दिल्ली कैपिटल्स इन अपनी बेहतर नेट रन रेट के कारण हैदराबाद और पंजाब किंग्स से आगे अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।

सभी की निगाहें शनिवार को राजस्थान के ‘ओरेंज’ कैपधारी बटलर और ‘पर्पल’ कैपधारी युजवेंद्र चहल के साथ पंजाब के ओपनर शिखर धवन (369) के साथ रफ्तार और नियंत्रण के संगम कसिगो रबाड़ा(17 विकेट) पर रहेंगी। क्रिकेट भले ही टीम गेम है लेकिन इन चारों में जो भी बल्ले या गेंद से चमक दिखाने में सफल रहा तो फिर वह अपने दम अपनी टीम की नैया किनारे लगा सकता है। राजस्थान को बड़ा स्कोर बना जीत की राह वापस लौटाने के लिए बटलर, उनके सलामी जोड़ीदार देवदत्त पड्डïीकल (210 रन) कप्तान संजू सैमसन (298), शेमरॉन हेटमायर(260 रन) और निचले मध्यक्रम में रेयन पराग (126) को दे दनादन कर मैच को मैच को फिनिश करना होगा। राजस्थान रॉयल्स को हेटमायर को बल्लेबाजी में संजू सैमसन के बाद चौथे नंबर पर भेजना ज्यादा मुनासिब होगा। पंजब किंग्स को अपनी जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है उसके रफ्तार के सौदागर कसिगो रबाड़ा (17 विकेट) का बतौर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (चार विकट) ओडन स्मिथ (6 विकेट), ऋषि धवन (3 विकेट), अनुभवी संदीप शर्मा (3 विकेट) और लेग स्पिनर राहुल चाहर (12 विकेट) गेंद से पूरा साथ निभाए। रबाड़ा मैच में किसी भी चरण में विकेट चटकाने की कूवत के कारण पंजाब की गेंदबाजी का इक्का साबित होंगे उनमें राजस्थान के बटलर , संजू सैमसन और हेटमायर जैसे पॉवर हिटर्स पर लगाम लगाने का दम है।

पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी मौजूदा सीजन में रन बनाने में तीसरे स्थान पर चल रहे अब तक तीन तीन अद्र्बशतक जड़ चुके चतुर ओपनर शिखर धवन (369 रन), विस्फोटक लियाम लिविंगस्टन (293 रन), भानुका राजपक्षे (174 रन) पर निर्भर करेगी। पंजाब को बड़ा स्कोर बनाना है तो फिर इन तीनों के साथ कप्तान मयंक अग्रवाल (161 रन), जीतेश शर्मा (124 रन) और अब तक रनों के लिए जूझ रहे जॉनी बैरिस्टो को बड़ी पारियां खेलनी होगी।पंजाब किंग्स की शुरू से प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों के खिलाफ शुरू से आक्रामक तेवर दिखाने की रणनीति इस सीजन में खासी कारगर रही है। पंजाब के लिए जरूरी है कि अनुभवी ओपनर शिखर धवन आखिर तक खेले और दूसरे छोर से बाकी बल्लेबाज दे दनादन करें। पंजाब के बल्लेबाजों को विकेट लेने में सबसे आगे चल रहे राजस्थान के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (19 विकेट) और उनके जोड़ीदार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (9 विकेट) के साथ रफ्तार के सौदागर ट्रेंट बोल्ट(9 विकेट),प्रसिद्ध कृष्णा (12 विकेट), कुलदीप सेन(9 विकेट) से चौकस रहना होगा।
मैच का समय: दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से