राजस्थान की कोशिश ‘रॉयल’ प्रदर्शन जारी रख हैदराबाद पर जीत के साथ प्ले ऑफ में स्थान पक्का करने की

Rajasthan tries to continue its 'royal' performance and secure a place in the play-offs with a win over Hyderabad

  • सनराइजर्स हैदराबाद के सामने लगातार तीसरी हार से बचने की चुनौती
  • संजू, यशस्वी, बटलर व पराग को रोकना हैदराबाद के नटराजन के लिए आसान नहीं
  • हेड, अभिषेक व क्लासेन के सामने राजस्थान के चहल व बोल्ट से पार पाने की चुनौती

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर -बल्लेबाज, नौजवान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक शतक सहित बल्ले और कलाई के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल स्पिन का जाल बुन कुल 13 विकेट चटका राजस्थान रॉयल्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में शुरू के नौ मैचों में लगातार चार सहित कुल आठ मैच जिता भारत की अमेरिका और वेस्ट इंडीज में अगले महीने होने वाले आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप टीम में में स्थान बना पक्का कर चुके हैं। संजू सैमसन व यशस्वी अब बल्ले और युजवेंद्र चहल अपनी स्पिन का कमाल जारी रखते हुए अब कुल आठ जीत और एक हार के साथ शीर्ष पर चल रही राजस्थान रॉयल्स के ‘रॉयलÓ प्रदर्शन को जारी रख उसे अपने दसवें मैच में बृहस्पवितार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ भी जीत दिला उसका सबसे पहले प्ले ऑफ में स्थान पक्का कराने के मकसद से उतरेंगे। राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद से पिछले पांच में तीन मैच जीते हैं और दो हारे हैं। बीते बरस जरूर सनराइजर्स हैदराबाद ने जयपुर में राजस्थान रॉयल्स से अंतिम गेंद पर मैच चार विकेट से जीता था।

जीत से मौजूदा आईपीएल में आगाज करने वाले राजस्थान रॉयल्स लगातार चार मैच जीत के बाद अपना अब तक मैचों में एकमात्र पिछली उपविजेता गुजरात टाइटंस से अपने घर जयपुर में अंतिम गेंद पर तीन विकेट से हारी थी। अपने कप्तान संजू सैमसन के तीसरे और ध्रुव जुरैल के पहले अर्द्बशतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले मैच में लखनउ सुपर जायंटस को उसके घर लखनउ में एक ओवर के बाकी रहते सात विकेट से हरा लगातार चौथी और कुल आठवीं जीत हासिल की थी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद लगातार तीन जीत के बाद अपने पिछले लगातार दो मैचों में पहले हैदराबाद में आरसीबी से 35 रन से और फिर अगले मैच में चेन्नै में चेन्नै सुपर किंग्स से लक्ष्य का पीछा करते हुए 78 रन से हार कर राह भटक गई। अब सनराइजर्स हैदराबाद के सामने अपने घर में हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स को हरा उसके विजयरथ को रोक खुद लगातार तीसरी हार से बचने की चुनौती है। सनराइजर्स हैदराबाद फिलहाल नौ मैचों में पांच जीत और चार हार के साथ कुल दस अंक लेकर पांचवें स्थान पर चल रही है।

राजस्थान के लिए उसके कप्तान तीन तीन अर्द्धशतक सहित रन बनाने में सबसे आगे चल रहे कप्तान संजू सैमसन (कुल 385 रन), रेयान पराग (कुल 332 रन), निराशाजनक ढंग से आगाज करने के बाद दो शतक जड़ रंग में लौटने वाले इंग्लैंड के जोस बटलर (कुल 319 रन), एक शतक जड़ने वाले उनके सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल (कुल 249 रन) और पिछले मैच में लखनउ के खिलाफ पहले अर्द्धशतक जड़ सही वक्त पर लय पाने वाले ध्रुव जुरैल (कुल 102) के रूप में उसके शीर्ष क्रम को रोकना मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद के मौजूदा सीजन के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज टी. नटराजन (कुल 13 विकेट), कप्तान पैट कमिंस (दस विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (पांच विकेट) की त्रिमूर्ति के लिए बड़ी चुनौती होगा। अपने गति परिवर्तन से नटराजन जरूर खास तौर पर राजस्थान रॉयल्स के शीर्ष क्रम में संजू व पराग का इम्तिहान ले सकते हंै। राजस्थान रॉयल्स के बटलर और यशस्वी की सलामी जोड़ी जिस तरह दे दनादन क्रिकेट के मुताबिक पहली ही गेंद से दे दनादन कर रहे हैं उसके मद्देनजर यह सलामी जोड़ी शुरू से ही दे दनादन कर पहले बैटिंग पॉवरप्ले में ही मैच को सनराइजर्स हैदराबाद की पकड़ से बाहर कर सकती है।

एक शतक व दो अर्द्धशतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविज हेड (कुल 338 रन) और एक अर्द्धशतक जड़ने वाले उनके नौजवान भारतीय सलामी जोड़ीदार अभिषेक शर्मा ( कुल 303रन), तीन अर्द्बशतक जड़ने वाले हेनरिक क्लासेन (कुल 295 रन) तथा एक -एक एक अर्द्धशतक जड़ने वाले ऑलराउंडर शाहबाज अहमद (कुल 176 रन) और निशिथ रेड्डïी (कुल 143 रन) के लिए खासतौर पर राजस्थान रॉयल्स के कलाई के चतुर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (कुल 13 विकेट) के साथ रफ्तार के सौदागर ट्रेंट बोल्ट (कुल दस विकेट), आवेश खान (कुल नौ विकेट), नैंड्रे बर्गर (4 मैच, कुल छह विकेट ) , कुलदीप सेन( 3 मैच, कुल छह विकेट) से पार पाना आसान नहीं होगा। सनराइजर्स हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए तो जरूर बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही है लेकिन लक्ष्य का पीछा करने में उसके बल्लेबाजों को पसीना आ गया है।राजस्थान रॉयल्स ने यदि टॉस जीतने के बाद खुद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो उसकी मौजूदा आईपीएल के सबसे संतुलित गेंदबाजी आक्रमण वाली गेदबाजी के सामने सनराइजर्स हैदराबाद का शीर्ष क्रम एक बार फिर रनों के लिए जूझने पर मजबूर हो सकता है।
बृहस्पतिवार का मैच : राजस्थान रॉयल्स व एसआरएच, हैदराबाद, शाम साढ़े 7 बजे से।