- जीत के लिए राजस्थान के बटलर, यशस्वी को खेलने होंगी तेज पारियां
- चेन्नै के चतुर ब्रावो, चौधरी व तीक्ष्णा से राजस्थान को चौकस रहना होगा
- चहल को निशाना बना गायकवाड़- कॉनवे बिगाड़ सकते हैं राजस्थान का गणित
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : तीन शतकों और तीन अर्धशतकों सहित रन बनाने में शीर्ष पर चल रहे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (627) के पिछले दो मैचों में सस्ते में आउट होने और विकेट चटकाने में अव्वल चतुर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (24) के खासे महंगे होने के चलते राजस्थान रॉयल्स 2022 आईपीएल क्रिकेट में अंतिम मैच सहित पिछले पांच में से मात्र दो ही जीत कुछ राह भटकती लगी है। राजस्थान रॉयल्स 13 मैचों में आठ जीत और पांच हार के साथ बेशक शीर्ष चार की होड़ में बरकरार है। राजस्थान रॉयल्स अब चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को अपने अंतिम लीग में जीत के साथ सभी अगर -मगर को खत्म कर प्ले ऑफ में स्थान पक्का करने उतरेगी। चेन्नै सुपर किंग्स 13 मैचों में मात्र चार जीत और नौ हार के साथ अंतिम पूर्व स्थान पर है और शीर्ष चार की होड़ से बाहर है। पहली बार शिरकत कर रही गुजरात टाइटंस ने 13 लीग मैचों में दस जीत के साथ शीर्ष पर रह सबसे पहले और लखनउ सुपर जायंटस ने सभी 14 लीग खेल नौ जीत और 18 अंक के साथ प्ले ऑफ में स्थान पक्का कर लिया है। राजस्थान रॉयल्स के लिए हौसला बढ़ाने वाली बात यह है कि उसने दिल्ली कैपिटल्स के हाथों आठ विकेट से हार के बाद फिलहाल दूसरे स्थान पर चल रही लखनउ सुपर जायंटस से अपना पिछला मैच 24 रन से जीता। वहीं चेन्नै सुपर किंग्स के हौसले अपने पिछले दो मैचों में शीर्ष पर कायम गुजरात टाइटंस से सात और मुंबई इंडियंस से पांच विकेट से करारी से पस्त हैं।
राजस्थान रॉयल्स को जीत के साथ लीग का समापन करना है तो अब तक के सबसे कामयाब बल्लेबाज जोस बटलर, सही वक्त पर रंगत पाने वाले उनके नौजवान सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल (153 रन), तीन अर्धशतक जड़ चुके कप्तान संजू सैमसन (359), एक-एक अद्र्बशतक जड़ चुके देवदत्त पड्डïीकल (334) के साथ बच्चे के जन्म के बाद स्वदेश लौटने के बाद फिर टीम से जुडऩे वाले फिनिशर शेमरॉन हेटमायर(291 रन), रेयन पराग (154 )और रविचंद्रन अश्विन को चेन्नै के खिलाफ बड़ी तेज पारियां खेलनी होंगी। राजस्थान को चेन्नै के लिए विकेट लेने सबसे आगे चल रहे चतुर तेज गेंदबाज ब्रावो (16 विकेट) ,नवोदित मुकेश चौधरी (16 विकेट),पथीरना(2 विकेट) के साथ ऑफ स्पिनर महीश तीक्ष्णा (12 विकेट) और मोइन अली (7 विकेट ) से चौकस रहना होगा। बटलर भी पिछले दो मैचों में सस्ते में आउट होने के बाद बेशक चेन्नै के तेज गेंदबाज ब्रावो, मुकेश चौधरी के साथ महीश तीक्ष्णा को निशाना बना प्ले ऑफ से पहले रंगत वापस पा फिर बड़ी पारी खेलने में कसर नहीं छोड़ेंगे। अब हेटमायर के उपलब्ध होने से उनके वेस्ट इंडीज के साथ ओबेद मैकॉय को उनके लिए राजस्थान एकादश में जगह खाली करनी पड़ सकती है। राजस्थान के बटलर, यशस्वी और पड्डïीकल को चेन्ने के तेज गेंदबाज ब्रावो अपने चुतर गति परिवर्तन से तथा मुकेेश चौधरी और पथिरान से शुरू में चौकस रहना होगा।
प्ले और अंतिम चार की होड़ से बाहर चेन्नै के पास खोने को कुछ नहीं है। ऐसे में तीन-तीन अद्र्बशतकों सहित रन बनाने में चेन्नै के लिए सबसे आगे चल रहे ऋतुराज गायकवाड़ (336), उनके सलामी जोड़ीदार डेवॉन कॉनवे (236) और दो अर्धशतक जड़ चुके शिवम दुबे (298) खुल कर बल्लेबाजी विकेट चटकाने में शीर्ष पर चले रहे राजस्थान के चहल(24विकेट), रफ्तार के सौदागर प्रसिद्ध कृष्णा (15 विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (12 विकेट) को निशाना बना उसका गणित बिगाड़ सकते हैं। अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (10 विकेट) और कुलदीप सेन (8 विकेट) की राजस्थान की टीम में मौजूदगी में उसके पास गेंदबाज में पर्याप्त विकल्प होने से चेन्नै के बल्लेबाजों के लिए ऐसा करना आसान तो कतई नहीं होगा।