राजस्थान अब पंजाब किंग्स को रिटर्न मैच में भी हरा प्ले ऑफ में स्थान पक्का करने उतरेगी

Rajasthan will now look to beat Punjab Kings in the return match to secure a place in the play-offs

  • खेल बिगाड़ने में सक्षम पंजाब से राजस्थान को चौकस रहने की जरूरत
  • हर्षल व अर्शदीप में है राजस्थान के संजू, पराग, यशस्वी को सस्ते में आउट करने का दम
  • पंजाब के बैरिस्टो , शशांक व प्रभसिमरन को बोल्ट व चहल से चौकस रहना होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : पांच अर्द्धशतक जड़ने वाले अपने कप्तान संजू सैमसन, चार अर्द्धशतक जड़ने वाले रेयन पराग, दो शतक जड़ने वाले जोस बटलर और एक शतक और एक अर्द्धशतक जड़ने वाले उनके सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल सहित अपने शीर्ष क्रम के रंग में होने के बावजूद लगातार चार मैच सहित कुल आठ मैच जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स अपने पिछले लगातार तीन मैच कुल चार हार के साथ 16 अंक हासिल करने के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में अभी भी प्ले में ऑफ अपना स्थान पक्का नहीं कर पाई क्योंकि अभी भी चार और टीमें 16 और उससे ज्यादा अंकों तक पहुंच सकती हैं। राजस्थान रॉयल्स अपने पिछले तीन में दो मैच आखिरी ओवर में बेहद करीबी संघर्ष में हारी है। राजस्थान रॉयल्स पिछले लगातार तीन मैचों की हार के सिलसिले को अब अपने दूसरे घरेलू मैदान गुवाहाटी में पंजाब किंग्स को बुधवार को रिटर्न और 13 वें मैच में भी हरा कर प्ले ऑफ में स्थान पक्का करने के मकसद से उतरेगी। राजस्थान रॉयल्स को प्ले ऑफ में स्थान पक्का करने के लिए अब तक 12 में मात्र चार मैच जीतने अपने पिछले दोनों मैच सहित आठ मैच हार दसवें स्थान पर चल रही पंजाब किंग्स के खिलाफ बुधवार को अथवा अपने अंतिम 13 मैचों में आठ जीत और गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच बेनतीजा अधूरा खत्म होने से 17 अंकों के साथ सबसे प्ले ऑफ में स्थान बना चुकी $िफलहाल शीर्ष पर चल रही केकेआर में से एक मैच जीत जीतना जरूरी है।

शेमरॉन हेटमायर की 10 गेंदों में 27 रन की तूफानी पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स की टीम पंजाब किंग्स को उसके मुल्लानपुर के घरेलू मैच में सीजन में अपने पहले मैच में अंतिम गेंद पर तीन विकेट से हरा पाई उसके मद्देनजर उसके मद्देनजर उसके लिए उसे हराना कतई आसान नहीं रहेगा। पंजाब किंग्स पहले ही प्ले ऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी है और ऐसे में उसके पास गंवाने को कुछ नहीं है और वह खुल कर खेल कर राजस्थान रॉयल्स से मौजूदा सीजन के पहले मैच में मिली हार का हिसाब चुकाने के साथ उसका खेल बिगाड़ जरूर सकती है। ऐसे में राजस्थान को पंजाब किंग्स के खिलाफ पूरी तरह चौकस रहना होगा। मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह की 20 विकेट चटका विकेट चटकाने में दूसरे स्थान पर चल रहे पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल, बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह (कुल 16 विकेट), कप्तान सैम करेन (कुल 14 विकेट), कसिगो रबाड़ा (ककुल 11 विकेट) की चौकड़ी के साथ देर से रंगत पाने वाले लेग स्पिनर राहुल चाहर (7 मैच, कुल आठ विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत सिंह बराड़ (कुल आठ विकेट) में राजस्थान रॉयल्स के लिए रन बनाने में सबसे आगे चल रहे कप्तान संजू सैमसन(कुल 486 रन), रेयन पराग (कुल 483 रन), जोस बटलर (कुल 359 रन), यशस्वी जायसवाल (कुल 344 रन) और यशस्वी जायसवाल (कुल 131 रन) को सस्ते में आउट करने का दम है।

दो अर्द्धशतक जड़ने वाले 32 बरस के शशांक सिंह (कुल 353 रन), सलामी बल्लेबाज जॉनी बैरिस्टो (कुल 284 रन), प्रभसिमरन सिंह (कुल 257 रन), कप्तान सैम करेन(कुल 207 रन) के रूप में पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी अपने शीर्ष क्रम पर ही ज्यादा निर्भर है। राजस्थान रॉयल्स के सबसे कामयाब तुरुप के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (कुल 15 विकेट)व अब पूरे रंग में आ चुके सदाबहार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन(11 मैच, 7 विकेट) के साथ रफ्तार के सौदागर ट्रेंट बोल्ट (कुल 11 विकेट), आवेश खान((कुल 11 विकेट) और अकेले मौजूदा सीजन में एक मैच में पांच विकेट चटकाने वाले चतुर स्विंग गेंदबाज संदीप शर्मा (कुल 10 विकेट ) और नेंड्रे बर्गर (5 मैच, 7 विकेट) जैसे तेज गेंदबाजों की चौकड़ी ने यदि पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज जॉनी बैरिस्टो, उनके सलामी जोड़ीदार प्रभसिमरन और शशाांक सिंह को सस्ते में आउट कर पैवेलियन लौटा दिया तो उसके लिए बड़ा स्कोर बनाना और उसे पार करना दोनों ही मुश्किल हो सकता है। पंजाब किंग्स के मध्य और निचले मध्यक्रम में जितेेश शर्मा (कुल 133 रन), लियाम लिविंगस्टन 7 मैच, 111 रन) व आशुतोष शर्मा( 9 मैच, कुल 171 रन) के लिए उसे बड़े स्कोर तक पहुंचना बेहद मुश्किल चुनौती होगा। खासतौर पर राजस्थान के स्विंग के उस्ताद संदीप शर्मा , लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पारी के खासतौर पर आखिर में रनों पर लगाम लगाने और विकेट चटकाने के हुनर के कारण पंजाब किंग्स के मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित होंगे।
गुवाहाटी मैच: राजस्थान रॉयल्स वि. पंजाब किंग्स, शाम साढ़े 7 बजे से।