रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली /मुंबई : सूडान में उत्पन्न आंतरिक संकट की वजह से भारतीय नागरिकों का स्वदेश आना लगातार जारी है।
बुधवार प्रातः 10.10 बजे जेद्दा से इंडिगो की फ़्लाइट 6 ई 8595 मुंबई पहुँची।
इस फ़्लाइट में राजस्थान के एक प्रवासी कन्हैयालाल मीणा मुंबई पहुंचे। मीणा ने बताया कि सूडान में आंतरिक संघर्ष के कारण परिस्थितियों के बिगड़ने के बाद वहां से भारतीय नागरिकों का पलायन शुरू हुआ। मीणा पोर्ट सूडान में शुगर मिल में कार्यरत थे ।
सूडान में भारतीय स्कूल में शरण लेने एवं छह दिन की लगातार यात्रा के बाद अपने देश भारत पहुंचने की ख़ुशी उनकी आंखों से झलक रही थी । उनकी पत्नी से तीन दिन बाद फोन पर बात करते हुए उन्होंने बार-बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया।
मीणा को मुंबई से जयपुर फ़्लाइट से तथा वहां से उनके गृह जिले दौसा भेजने की व्यवस्था की गई ।
मुंबई एयरपोर्ट पर राजस्थान भवन के उप महाप्रबंधक मनोज तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती ऋतु सोढ़ी और राजस्थान भवन के असिस्टेंट मैनेजर सौरभ सिन्हा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सदफ़ अंसारी ने मीणा को रिसीव किया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रवासी राजस्थानियों को दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर रिसीव कर सकुशल उन्हें अपने घरों तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं । इसकी अनुपालना में दिल्ली में राज्य की एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी एवं चीफ़ रेज़िडेंट कमिश्नर शुभ्रा सिंह और आवासीय आयुक्त एवं राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव के निर्देशन में हेल्प डेस्क 24 घंटे काम कर रही है।
इन टीमों द्वारा एयरपोर्ट पर मौजूद रहकर सूडान से आने वाले राजस्थानी नागरिकों को उनकी सुविधा के अनुसार उनके घर पर फ्लाइट, ट्रेन एवं टैक्सी से निशुल्क भिजवाया जा रहा है ।साथ ही भोजन,पानी एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये तमाम आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। अब तक सूडान से ओपेरेशन कावेरी के तहत भारत लोटें 63 राजस्थान प्रवासियों को राजस्थान सरकार द्वारा उनके गन्तव्य स्थान पर पहुँचाया गया है।