राजस्थानी विकास समिति महिला मंडल ने दिल्ली में पहली बार गणगौर की भव्य शोभायात्रा निकाली

Rajasthani Vikas Samiti Mahila Mandal organized a grand Gangaur procession for the first time in Delhi

नीति गोपेन्द्र भट्ट

नई दिल्ली : राजस्थानी विकास समिति महिला मंडल ने दिल्ली में पहली बार गणगौर की भव्य शोभायात्रा निकाली इस शोभायात्रा में संस्था की संरक्षक संतोष बिहानी, प्रतिभा चांडक, स्नेहा राठी, शिखा डागाl , संस्था की अध्यक्षा सुनीता बिहानी एवं अन्य सदस्य पदाधिकारी रितु मोहता, वंदना सोमानी, निशा होलानी, उमा मून्धड़ा, हेमा महेश्वरी, रश्मि बन्ग, सुमन पेड़ीवाल सहित करीबन 300 महिलाएं राजपूती पोशाक पहन कर हाथों में गणगौर की सजीली प्रतिमाऐं लेकर गणगौर के प्रसिद्ध गीतों पर नृत्य कर रही थी ।

जुलूस के आगे लड़कियां स्कूटी पर चल रही थी और बड़ी गणगौर को सुंदर से रथ पर बैठा कर भव्य शोभायात्रा निकाली।यह शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ शिव मंदिर, कृष्णा नगर से होती हुई ।

संस्था की संरक्षक संतोष बिहानी जी के घर पर खोल भरवा कर फिर लाल क्वार्टर से होती हुई रघुनाथ मंदिर, कृष्णा नगर पहुंची| रघुनाथ भवन पहुंचकर माता का भव्य स्वागत करके संस्था की सभी महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । आमंत्रित मेहमानों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का और प्रोग्राम का लुफ्त उठाया