झारखंड के गुमला में ग्रामीण उद्यमी पहल के तहत 200 से अधिक जनजातीय महिलाओं को सम्मानित राजीव चंद्रशेखर

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता और इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर बुधवार को झारखंड के दौरे पर होंगे। केंद्रीय मंत्री वहां गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड में एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। विकास भारती द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्किल इंडिया मिशन और संसदीय संकुल विकास परियोजना के माध्यम से ग्रामीण उद्यमी प्रशिक्षण पहल के तीसरे चरण के तहत सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने वाली 200 से अधिक जनजातीय महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार द्वारा संचालित ग्रामीण उद्यमी परियोजना का मकसद जनजातीय समुदायों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) द्वारा वित्त पोषित इस योजना के तहत जनजातीय समुदायों के समावेशी व सतत विकास के लिए उन्हें कौशल प्रशिक्षण और उद्यमशीलता के लिए प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है।
गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण उद्यमी प्रशिक्षण पहल के तीसरे चरण के तहत सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने वाली 200 से अधिक जनजातीय महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस मौके पर मौजूद केंद्रीय मंत्री, जनजातीय मामले, भारत सरकार कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

केंद्र सरकार कार्यबल में जनजातीय समुदायों की भागीदारी पर जोर देती है, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके और उनका समग्र विकास सुनिश्चित हो। इस योजना का मकसद ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा करना है ताकि जनजातीय समुदायों का पलायन कम करने के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण भी सुनिश्चित हो।

विकास भारती के इस कार्यक्रम में भाजपा संघटक श्री वी. सतीश, राज्यसभा सदस्य श्री समीर उरांव, एनएसडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वेदमणि तिवारी, अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवशंकर उरांव बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद होंगे।