हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के शिक्षा सचिव को भेट की राजीव डोगरा ने अपनी पुस्तक

Rajiv Dogra presented his book to the Education Secretary of Himachal Pradesh School Education Board

रविवार दिल्ली नेटवर्क

कांगड़ा : कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के युवा कवि लेखक एवं हिंदी अध्यापक राजीव डोगरा ने धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के शिक्षा सचिव डॉ.(मेजर) विशाल शर्मा को अपनी पहली प्रकाशित पुस्तक ‘अनकहे जज्बात’ भेट की।इस मौके के पर शैक्षणिक अधिकारी शालिनी सोएल,अशोक कुमार राणा ( लेक्चर इकोनॉमिक्स) भी उपस्थित रहे।शिक्षा सचिव ने राजीव डोगरा को उनकी पहली पुस्तक प्रकाशित होने पर बधाई दी और ऐसे ही आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया। वर्तमान में राजीव हिंदी अध्यापक के रूप में राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में कार्यरत है। राजीव डोगरा को उनकी साहित्यिक उपलब्धियां के लिए देश-विदेश से सैकड़ो पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।