राजकुमार गोयल इन्सी.ऑफ टैक्नोलोजी एण्ड मैनेजमेन्ट में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन किया

Rajkumar Goyal organized a grand celebration of International Women's Day at Institute of Technology and Management

मनीष कुमार त्यागी

गाजियाबाद : राजकुमार गोयल इन्सी0 ऑफ टैक्नोलोजी एण्ड मैनेजमेन्ट गाजियाबाद में आज महिला दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभाराम्भ दीप प्रज्जवलन, सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। संस्थान के चेयरमैन दिनेश कुमार गोयल, वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल, एडवाइजर डा0 लक्ष्मण प्रसाद, डायरेक्टर डा0 राकेश गोयल, डीन डा0 मनोरमा शर्मा ने छात्रों एवं छात्राओं को बताया कि इस विशेष दिन पर हम उन सभी महिलाओं को नमन करते है, जिन्होने अपने साहस, समर्पण और मेहनत से समाज के उत्थान के लिए योगदान दिया है। यह दिन महिलाओं के लिए जागरूकता और शिक्षा को बढावा देने के लिए प्रेरणा स्त्रोत के रूप में परिलक्षित होता है।

निदेशक डा0 राकेश गोयल ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की समस्त मातृशक्ति को हार्दिक शुभकामनाएं व कहा कि आइए, हर बेटी, हर बहन और हम मॉ को सबल एवं स्वावलंबी बनाने हेतु संकल्पित हों। महिला दिवस के आयोजन में छात्र-छात्राओं द्वारा अनेकों आकर्षक नृत्य, गायन और नाटक समसामयिक मुद्दों को उठाया गया। जिसकी प्रस्तुति बेहद मार्मिक और मनमोहक रही।

कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित करने में संदीप सिंह, डा0 अरूण कुमार पाण्डेय, डा0 आभा वत्स, निधि गर्ग, मनीष कुमार, कनुप्रिया, नेहा त्यागी, खुशबु पाण्डे आदि सभी फैकल्टी एवं स्टाफ सम्मिलित रहें।