
कोलकाता : कोलकाता के ऐतिहासिक ज्ञान केंद्र बड़ा बाजार लाइब्रेरी ने बुधवार को रक्षाबंधन काव्य समारोह का आयोजन किया। बहन भाई के पावन रिश्ते पर केंद्रित इस समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि रावेल पुष्प ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन बड़ा बाजार लाइब्रेरी के संयोजक कवि रवि प्रताप सिंह ने किया। बड़ा बाजार लाइब्रेरी के सचिव अशोक गुप्ता ने स्वागत संबोधन एवं धन्यवाद ज्ञापन की भूमिका का निर्वहन किया। इस आयोजन में काव्य पाठ करने वाले कवि-कवित्रियों में, उमेश कुमार शर्मा, श्रद्धा टिबड़ेलाल, सुधा मिश्रा द्विवेदी, जय कुमार रुसवा, आलोक चौधरी, रमाकांत सिंहा ‘सुजीत’, प्रदीप कुमार धानुक, रंजना झा, रवि प्रताप सिंह, नीलू मेहरा, नंदू बिहारी, उषा जैन, हिमाद्री मिश्र, ज्योति पांडे, सीमा केडिया, रावेल पुष्प, रणजीत भारती, उर्वशी श्रीवास्तव, अशोक गुप्ता, ओम प्रकाश चौबे, रीतेश शर्मा व डॉ. अभिज्ञात शामिल थे। समारोह की विशिष्ट उपस्थिति में शामिल थे-सर्वश्री कृष्णानंद सिन्हा, पारस नाथ अग्रवाल, सुनील मोर ,हरि राम अग्रवाल, विष्णु वर्मा, नंदू कुमार, मधु दुबे, अशोक कुमार गुप्ता, जय गोपाल गुप्ता, मंजू पोद्दार,आतिश कुमार राम, स्वस्तिक शर्मा तथा अन्य।
गौरतलब है कि सवा सौ साल पूरे कर चुकी इस ऐतिहासिक लाइब्रेरी के सचिव कभी देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद हुआ करते थे।
प्रेषक: रावेल पुष्प