मुंबई (अनिल बेदाग): सिनेमा जब कहानी से पहले माहौल रच दे, तब समझिए कि कुछ खास पक रहा है। राम चरण की बहुप्रतीक्षित फिल्म पेड्डी ने ठीक यही किया है। अनाउंसमेंट वीडियो से लेकर फर्स्ट-लुक पोस्टर और टीज़र झलकियों तक, फिल्म का हर अपडेट सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहा है। पहला गाना “चिकिरी चिकिरी” तो रिलीज़ होते ही वायरल हो गया। महज़ 24 घंटों में 46 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ के साथ यह साल के सबसे चर्चित गानों में शुमार हो चुका है।
अब पेड्डी के सेट से लीक हुई कुछ तस्वीरों ने फैंस की एक्साइटमेंट को अगले स्तर पर पहुँचा दिया है। इन तस्वीरों में राम चरण दिल्ली की सर्द सड़कों पर शूटिंग करते नज़र आ रहे हैं। राष्ट्रपति भवन और इंडिया गेट के आसपास का इलाका, कड़ाके की ठंड और राम चरण का सादा लेकिन रॉ लुक, ये सब मिलकर एक ऐसे किरदार की झलक देते हैं, जो अब तक उनके करियर से बिल्कुल अलग लगता है।
तस्वीरों में उनका अंदाज़ न तो ग्लैमरस है और न ही बनावटी। चेहरा गंभीर, चाल में आत्मविश्वास और लुक में ज़मीन से जुड़ी सच्चाई—यही वजह है कि फैंस अंदाज़े लगाने लगे हैं कि पेड्डी में राम चरण एक बिल्कुल नए रंग में सामने आने वाले हैं। इन लीक झलकियों ने फिल्म को लेकर जिज्ञासा और इंतज़ार दोनों को और गहरा कर दिया है।
बुच्ची बाबू सना के निर्देशन में बन रही पेड्डी में राम चरण के साथ जाह्नवी कपूर, जगपति बाबू, शिवा राजकुमार और दिव्येंदु शर्मा जैसे दमदार कलाकार नज़र आएंगे। मिथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स द्वारा वृध्दि सिनेमा के बैनर तले प्रस्तुत यह फिल्म 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
दिल्ली की सड़कों से आई ये लीक तस्वीरें बस एक इशारा हैं, पेड्डी का असली तूफ़ान अभी आना बाकी है।





