रामराज्य की अवधारणा के साथ शुरू हुए वर्ष 2024 में राम ही राम

दीपक कुमार त्यागी

जीवन पथ की इस यात्रा में लोगों के लिए दिसंबर से जनवरी आने से केवल माह मात्र नहीं बदलता, बल्कि कुछ लोगों का जीवन ही बदल जाता है। प्रभु श्रीराम की कृपा से बहुत से लोगों के जीवन में नववर्ष के सूर्य की पहली किरण नयी उमंगें, नयी तरंगें, नयी उम्मीदें, नयी राहें, नयी आशाएं, नयी मंजिलें लेकर आती है।

अंग्रेजी कैलेंडर को मानने वाले दुनिया के देशों में 31 दिसंबर की रात 12 बजे तारीख बदलते ही धूमधाम के साथ नववर्ष 2024 का आगाज हो जाता है। कोरोना काल के बाद इस वर्ष जिस तरह से हर खुशी के पल का हम लोग जमकर लुत्फ उठा रहे हैं, वह जीवन के बेहद ही सकारात्मक शानदार अनमोल पल हैं। इस परम आनंद की अनुभूति के चलते ही दुनिया में अंग्रेजी नववर्ष भी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, लोग खुशियां मनाते हुए एक दूसरे को अंग्रेजी नववर्ष की बधाई दें रहे हैं। नववर्ष की इस नयी बेला में हर तरफ एक नयी उम्मीद लिए आम व खास सभी वर्गों के बीच बेहद ही खुशनुमा माहौल व्याप्त है। लोग जीवन में आये सभी कष्ट के पलों को भूलकर के वर्ष 2024 में सबकुछ अच्छा ही अच्छा व्यतीत होने की ईश्वर से आस लगाए हुए हैं।

“वहीं भारत में वर्ष 2024 का इंतजार पावन नगरी अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के दिव्य आलौकिक अद्भुत मंदिर में प्रभु श्रीराम की मनमोहक अद्भुत प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी के लिए लंबे समय से हो रहा है, देश व दुनिया के लोग इस राममय ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए बेहद उतावले हैं, इस पल के साथ नववर्ष 2024 में सनातन धर्म का हर एक अनुयायी देश में रामराज्य की अवधारणा को धरातल पर साकार होता देखने की आस लगाए बैठा है।”

वैसे भी जीवन पथ की बेला में किसी भी धर्म का हर एक व्यक्ति अपने-अपने धर्म के सर्वशक्तिमान आराध्य से यह उम्मीद करता है कि उनके आशीर्वाद से नववर्ष उनके जीवन में बेहद अच्छा व सकारात्मक बदलाव लाकर के अपार खुशियों से उन लोगों की झोली भर दें, दुःख-दर्दों को जीवन पथ से हमेशा-हमेशा के लिए समाप्त कर दें। लोगों को उम्मीद है कि नववर्ष 2024 में भारत में राम मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ ही रामराज्य की अवधारणा धरातल पर साकार होनी शुरू हो जायेगी। हालांकि इसके लिए सरकार व आम जनमानस सभी पक्षों को मिलजुल कर सकारात्मक ठोस प्रयास कड़ी मेहनत के साथ धरातल पर करने होंगे, तब ही देश में इस लक्ष्य को हासिल करने में सफलता मिलेगी।

आज अंग्रेजी नववर्ष के इस अवसर पर मैं भी अपनी चंद पंक्तियों के माध्यम से आप सभी सम्मानित देशवासियों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं –

“नववर्ष में प्रभु श्रीराम की कृपा से पूरी हों सभी आस,
नववर्ष बने खास तेजी से बढ़ें हमारा आत्म-विश्वास,
जीवन पथ पर सफल हों हमारा हर अच्छा प्रयास,
जीवन पथ की राहों में ना रहे मुश्किलों का वास,
हल पल परिपूर्ण रहें सकारात्मक ऊर्जा के साथ,
हमेशा बना रहें घर व दिल में प्रभु श्रीराम का वास।”

मैं अपनी इन चंद पंक्तियों के द्वारा अंग्रेजी नववर्ष 2024 की आप सभी सम्मानित लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं और यह उम्मीद करता हूं कि इस नववर्ष में हम सभी देशवासी अपने दु:ख-दर्द आपसी वैमनस्य आदि को भूलकर, फिर से एकजुट होकर के अपने जीवन की एक नई पारी की शानदार शुरुआत करते हुए देश निर्माण के लिए दिन-रात एकजुट होकर के कार्य करेंगे और देश का परचम दुनिया में लहराएंगे, इस राममय वर्ष 2024 में हम देश में एक ऐसा रामराज्य की अवधारणा वाला सकारात्मक माहौल बनायेंगे, जिसमें हर तरफ खुशहाली ही खुशहाली हो और जिसके दम पर भारत जल्द विश्वगुरु बन सकें। इस उम्मीद के साथ ही मैं नववर्ष की इस बेला पर प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करता हूं कि उम्मीदों के नववर्ष 2024 में वह प्रत्येक देशवासी की झोली को खुशहाली से भर दें और देश में रामराज्य की अवधारणा को धरातल पर साकार कर दें।

जा पर कृपा राम की होई।
ता पर कृपा करहिं सब कोई॥