दीपक कुमार त्यागी
इस अवसर समाजसेवी संतदेव चौहान ने घोषणा की वह अपने वेतन से एम्स प्रांगण में मौजूद मंदिर में प्रसाद वितरण के लिए हर महीने 5 हजार रूपये एक वर्ष तक देंगे।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम में दिव्य प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की धूम ना सिर्फ देश के कोने-कोने में बल्कि पूरी दुनिया में निरंतर नजर आ रही है। सनातन धर्म के अनुयायियों के साथ-साथ रामभक्त इस पावन दिव्य अवसर पर बढ़-चढ़ करके हिस्सा ले रहे हैं और भगवान राम की भक्ति के साथ-साथ सामाजिक कार्य करके अपना अनमोल योगदान भी दें रहे हैं।
इस कड़ी में समाजसेवी संतदेव चौहान भी पूरी तरह भगवान राम के भक्ति के रंग में रंगे नजर आएं, उन्होंने दिल्ली के एम्स से लेकर के मऊ जिले के दोहरीघाट गांव तक भक्तों की भक्ति में दिल खोलकर सहयोग किया, एक तरफ जहां संतदेव चौहान के नेतृत्व में देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स दिल्ली में श्रीराम कथा और भव्य भंडारे का आयोजन हुआ, तो वहीं दूसरी तरफ उनके सहयोग से मऊ जिले के दोहरीघाट में भी राम उत्सव का रंग जबरदस्त ढंग से छाया रहा।
इस बेहद खास मौके पर समाजसेवी संतदेव चौहान ने दिल्ली एम्स प्रांगण में मौजूद मंदिर में प्रसाद वितरण के लिए अपनी वेतन से हर महीने 5 हजार रूपये एक वर्ष तक देने का बड़ा ऐलान किया, इस मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को कृष्ण प्रवचन का आयोजन होता है और इस धार्मिक कार्यक्रम में एम्स दिल्ली के डॉक्टर, साइंटिस्ट, नर्सों के साथ-साथ अन्य बहुत सारे कर्मचारी जमा होते हैं।
भक्ति, आस्था और अटूट विश्वास का माहौल संतदेव चौहान के प्रयासों से पैतृक गांव माता बछिला देवी के मंदिर प्रांगण में भी नजर आया, जहां पर पहले भगवान राम के सुंदर और मन मोहक भजनों की प्रस्तुति दी गई और फिर पूजन-पाठ कार्यक्रमों के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भण्डारे रूपी प्रसाद का लाभ उठाया।
मऊ के दोहरीघाट की तरह एम्स दिल्ली के बाहर भी मरीजों, जरूरतमंद और सभी रामभक्तों के लिए संतदेव चौहान की मदद से भण्डारे का आयोजन हुआ और यहां भी बड़ी संख्या में भक्त लोग शामिल हुए।
समाजसेवी संतदेव चौहान के प्रयासों के चलते ही मऊ के दोहरीघाट व दिल्ली एम्स में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भंडारे व धार्मिक अनुष्ठान का सफल आयोजन हुआ।