रविवार दिल्ली नेटवर्क
गोरखपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा खेलों को बढ़ावा मिल रहा है। मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों से गोरखपुर का रामगढ़ताल पर्यटन के साथ-साथ वॉटर स्पोर्ट्स के हब के रूप में विकसित हो रहा है। गोरखपुर की मेजबानी में रामगढ़ताल में 22 से 26 अक्टूबर तक सब जूनियर नेशनल रोइंग प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है ,जिसमें देशभर से खिलाड़ी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप यहां खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत रोइंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन गत वर्ष हो चुका है। इस बार भी आयोजन ऐसा होगा कि रामगढ़ताल में जल क्रीड़ा की प्रतियोगिताओं की नई श्रृंखला शुरू हो जाएगी। इस प्रतियोगिता से स्थानीय स्तर पर रुझान बढ़ेगा और जल क्रीड़ा के क्षेत्र में जनपद के खिलाड़ियों को तैयार किया जा सकेगा। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव करेंगे जबकि समापन कार्यक्रम में खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मौजूद रहेंगे।