रविवार दिल्ली नेटवर्क
बलरामपुर : जनपद बलरामपुर में राप्ती नदी चेतावनी बिंदु को पार कर खतरे के निशान से 63 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गई है। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जिले का दौरा कर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिले में पहाड़ी नालों के ऊफान से तराई क्षेत्र का हरिहरगंज ललिया मार्ग पर आवागमन चार दिन से बंद है। बलरामपुर तुलसीपुर मार्ग पर भी पानी आने से दो पहिया वाहनों के लिए आवागमन बंद कर दिया गया है।मुख्यालय के श्याम विहार कॉलोनी, पहलवारा आदि मोहल्ले में बाढ़ का पानी आ गया है जहां प्रशासन द्वारा नाव से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। जल शक्ति मंत्री ने जिला प्रशासन को स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सारी तैयारी पूरी है किसी तरह की भी कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। बाढ़ प्रभावित गांव पर प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही है।