- अफगानिस्तान के लिए राशिद और फारूकी ने चटकाए तीन-तीन विकेट
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सूर्य कुमार यादव (53 रन, 28 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) के तेज अर्द्धशतक और उपकप्तान हादिक पांडया (32 रन, 24 गेंद,दो छक्के , तीन चौके) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 60 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने सातवें ओवर में गेंद संभालने वाले अफगानिस्तान के कप्तान लेग स्पिनर राशिद खान (3/26) के शुरू के तीन ओवर में ऋषभ पंत(20), विराट कोहली( 24)और शिवम दुबे (10) के विकेट गंवाने के बावजूद ब्रिजटाउन में आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप के सुपर आठ मैच में बृहस्पतिवार रात टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर बनाया। मौजूदा संस्करण के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज फजल हक फारूकी (3/33) ने अपने दूसरे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा(8) को आउट करने के बाद अपने तीसरे ओवर में सूर्य कुमार यादव और चौथे और आखिरी ओवर में रवींद्र जडेजा(7) को बड़े स्ट्रोक लगाने का लालच देकर लपकवाया। रोहित शर्मा (कुल 4050 रन) अब भारत के लिए टी-20 अंतराष्टï्रीय क्रिकेट में विराट कोहली (4049 रन) को पीछे छोड़ा। विराट (कुल 4066 रन) 24 रन की पारी खेल कर रोहित (कुल 4050 रन) फिर भारत के लिए टी-20 अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी के पहले ओवर की पांचवीं गेंद को मिडविकेट के बीच से खेल चौका जड़ कर अपना भारत का खाता खोला और अगली और इस ओवर की आखिरी गेंद को शॉर्ट मिड विकेट के बीच खेल कर एक रन दौड़ पड़े। फारूकी के दूसरे और पारी के तीसरे ओवर की पहली भीतर आती गेंद को उड़ाने से रोहित चूके लेकिन गेंद उनके पैड पर पड़ी और इस पर अफगानिस्तान ने रिव्यू लिया लेकिन यह बेकार गया। रोहित (8 रन, एक चौका, 13 गेंद) इसी ओवर की पांचवीं गेंद को पुल करने के फेर में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान को मिड ऑन पर कैच थमा दिया और भारत ने अपना पहला विकेट मात्र 11 रन पर खो दिया। रोहित की जगह बाएं हाथ के ऋषभ पंत क्रीज पर विराट कोहली का साथ देने उतरे उनकी गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर चौका जड़ अपने रन बनाने का सिलसिला शुरू किया।
विराट कोहली ने तेज गेंदबाज नवीन उल हक के पहले ओवर की चौथी गेंद को कवर के उपर से उड़ा अपनी पारी का पहला छक्का जड़ा। ऋषभ पंत ने ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर रिवर्स स्वीप कर, तीसरी गेंद का फाइन लेग के उपर से उड़ाने की कोशिश की लेकिन गेंद नवीन हक के हाथ के बीच से बाउंड्री पार गई और अगली ही गेंद को कवर के बीच से उड़ा लगातार तीसरा चौका जड़ा। भारत ने छह ओवर के पहले पॉवर प्ले में एक विकेट खोकर 47 रन बनाए। तब ऋषभ पंत आठ गेंदों पर चार चौकों की मदद से19 और विराट कोहली 15 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 17 रन बना कर खेल रहे थे।
अफगानिस्तान के कप्तान लेग स्पिनर सातवें ओवर में गेंदबाजी के उतरे और इसी ओवर की अंतिम गेंद को ऋषभ पंत (20 रन, 11 गेंद, चार चौके) रिवर्स स्वीप करने से चूके और गेंद सीधी पर अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया और इस उन्होंने रिव्यू लिया और भारत ने अपना दूसरा विकेट 54 रन पर खो दिया। पंत ने आउट होने से पहले विराट के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 रन की भागीदारी की। विराट कोहली (24 रन, 24 गेंद, एक छक्का) ने अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान की गेंद को उड़ाने के फेर में लॉन्ग ऑफ कैच थमा दिया और भारत ने अपना तीसरा विकेट 8.3 ओवर में 62 रन पर गंवा दिया। भारत ने दस ओवर में तीन विकेट पर 79 रन बनाए। तब सूर्य कुमार यादव छह गेंद खेल कर एक चौके की मदद से नौ और बाएं हाथ के शिवम दुबे छह गेंद खेल कर लेग स्पिनर नूर अहमद की गेंद पर जड़े एक छक्के की मदद से दस रन बनाकर खेल रहे थे।
शिवम दुबे (10 रन, 7 गेंद, एक छक्का) अफगानिस्तान के कप्तान लेग स्पिनर राशिद खान की लेग ब्रेक को खेलने से चूके और गेंद उनके पैड पर अंपायर के नाटआउट देने पर लिए रिव्यू पर उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया और भारत ने अपना चौथा विकेट 90 रन पर खो दिया। तब राशिद खान का गेंदबाजी विश्लेषण था 3-0-21-3। राशिद ने अपने शुरू के तीन ओवर में पहले में ऋषभ पंत, अपने दूसरे ओवर में विराट कोहली और तीसरे ओवर में दुबे को अपना शिकार बनाया। राशिद को अपने चौथे और पारी के 14 वें ओवर में कोई विकेट नहीं मिला और उनका गेंदबाजी विश्लेषण रहा 4-0-26-3। भारत ने 14 ओवर में चार विकेट पर 115 रन बनाए थे। भारत ने 15 ओवर में चार विकेट पर 126 रन बनाए थे तब सूर्य कुमार यादव 21 गेंद खेल कर दो छक्कों और चार चौकों की मदद से 41 और हार्दिक पांडया 14 गेंद खेल दो चौकों की मदद से 13 रन बना क्रीज पर थे।
सूर्य कुमार यादव (53 रन, 28 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) ने अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजल उल फारूकी की कट होकर बाहर जाती गेंद को फिर उड़ाने की फेर में मोहम्मद नबी को कैच थमा बैठे और भारत ने पारी के 17 वें अपना पांचवां विकेट 150 रन पर गंवा दिया। सूर्य ने फारूकी की इससे पहले की गेंद को वाइड लॉन्ग ऑन के उपर से उड़ा कर मात्र 27 गेंदों पर अपना लगातार दूसरा अर्द्धशतक पूरा किया। हार्दिक पांडया (32 रन, 24 गेंद, दो छक्के, तीन चौके)ने अगले पारी के 18 वें और तेज गेंदबाज नवीन उल के तीसरे ओवर की अंतिम गेंद को उड़ाने के फेर में अजमतुल्लाह उमरजई को बाउंड्री पर कैच थमा दिया। भारत ने अपना छठा विकेट 159 रन पर गंवाया। रवींद्र जडेजा (7 रन, 5 गेंद, एक चौका) तेजी से रन बनाने के फेर में तेज गेंदबाज फजल उल फॉरूकी की गेंद को उड़ाने के फेर में शॉर्ट थर्डमैन पर गुलबदीन नायब को कैच थमा दिया। भारत ने सातवां विकेट 165 रन गंवाया। अक्षर पटेल (12 रन, 6 गेंद, 2 चौके) भारत की पारी की और नवीन उल हक की आखिरी गेंद पर एक तेज रन दौड़ने की कोशिश में रनआउट हो गए।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अपनी एकादश में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को शामिल किया।