
सिराज आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में करियर में सर्वश्रेष्ठ 12 वें स्थान पर
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के उपकप्तान ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा वेस्ट इंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में दो टेस्ट मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर अविजित शतक जड़ कर आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ 25 वें स्थान में पहुंच गए। रवींद्र जडेजा ने टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में करियर बेस्ट 644 रेटिंग अंक हासिल किए। इससे पूर्व 36 बरस के रवींद्र जडेजा की आईसीसी की करियर की सर्वश्रेष्ठ पुरुष बल्लेबाजी रैंकिंग 29 थी, जो कि उन्होंने इस साल जुलाई में हासिल की थी,
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के अवपे शानदार गेंदबाजी को जारी रखते हुए वेस्ट इंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में पहले टेस्ट में पहली पारी में 40 रन देकर चार और दूसरी पारी 31 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे। अब सिराज आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में करियर बेस्ट 12 वें स्थान पर पहुंच गए और पहली बार 700 रेटिंग अंक को पार किया। भारत ने वेस्ट इंडीज से अहमदाबाद में दो टेस्ट कीसीरीज का पहला टेस्ट पारी और 140 रन से जीता था।
भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में चार पायदान की छलांग लगा कर 35 वें और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल 20 पायदान की छलांग लगाकर 65 वें स्थान पर पहुंच गए। केएल राहुल और जुरेल ने भारत के लिए वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़े थे। भारत के बाएं हाथ के कलाई के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में सात पायदान की छलांग लगाकर 21 वें स्थान पर पहुंच गए।