रवींद्र जडेजा के बल्ले और गेंद से कमाल से भारत ने वेस्ट इंडीज से पहला टेस्ट पारी व 140 रन से जीता

Ravindra Jadeja's brilliance with the bat and ball helped India win the first Test against West Indies by an innings and 140 runs

सिराज ने पहले टेस्ट में कुल सात विकेट चटकाए जीत में अहम भूमिका निभाई

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के अविजित शतक और स्पिन का जाल बुन कर दूसरी पारी में चटकाए चार विकेट की बदौलत भारत ने वेस्ट इंडीज को दो टेस्ट मैच की सीरीज के अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को एक पारी और 140 रन से हरा कर 1-0 की बढ़त ले ली। वेस्ट इंडीज की पहली पारी के 162 रन के जवाब में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल, ध्रुव जुरैल और उपकप्तान रवींद्र जडेजा के बेहतरीन शतकों की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी दूसरे दिन के पांच विकेट पर 448 स्कोर पर तीसरे दिन सुबह शनिवार को समाप्त घोषित कर 286रन की बड़ी बढ़त हासिल की थी। तेज गेंदबाज मोहम्द सिराज ने भारत की पहले टेस्ट की जीत में दोनों पारियों में 73रन देकर कुल सात विकेट चटका अहम भूमिका निभाई।

मैन ऑफ द’ मैच बाएं रवींद्र जडेजा (4/54 ), बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (2/23) व ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (1/18) की स्पिन त्रिमूर्ति ने स्पिन का जाल बुनकर आपस में आठ विकेट बांट कर तथा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ( 3/31) ने रफ्तार के साथ धार दिखा कर पहली पारी में 286 रन से पिछड़ने वाली वेस्ट इंडीज की दूसरी पारी 146 रन पर समेट कर भारत को ढाई दिन में ही जोरदार जीत दिलाई। एलिक एथानेजे (38 रन, 74 गेंद, तीन चौके) और जस्टिन ग्रीव्ज (25 रन, 52 गेंद, चार चौके) की छठे विकेट की 46 रन भागीदारी को छोड़ कर वेस्ट इंडीज की बल्लेबाजी लगातार दूसरी पारी में ताश के पत्तों की तरह ढह गई। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अविजित शतक जड़ने के बाद स्पिन कर जाल बुन लंच से पहले 11ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए और वेस्ट इंडीज ने लंच तक अपनी पहली पारी में 27 ओवर में पांच विकेट मात्र 66 रन पर खो दिए थे और लंच के करीब सवा घंटे के बाद बाकी के पांच विकेट 80 रन जोड़ कर खो दिए।लंच के समय एलिक एथनेजे 50 गेद खेल कर तीन चौकों की मदद से 27 और जस्टिन ग्रीव्ज 21 गेंद खेल दो चौकों की मदद से 10 रन बनाकर क्रीज पर थे। लंच तक वेस्ट इंडीज की टीम भारत से पहली पारी में 220 रन पीछे थे और दूसरी पारी में उसके पांच विकेट बाकी थे। वेस्ट इडीज ने पहली पारी में पहले पांच विकेट मात्र 90 रन पर खो दिए थे। भारत और उसके फील्डिंग कोच टी दिलीप के लिए सुखद यह रहा कि मेजबान टीम के क्षेत्रक्षको ने मुस्तैदी दिखा कर बढ़िया कैच लपके। भारत के नीतिश रेड्डी ने मोहम्मद सिराज की गेद पर तेज नारायण चंद्रपाल और यशस्वी जायसवाल ने रवींद्र जडेजा की गेद पर वेस्ट इंडीज के विकेटकीपर शे हाप के बेहतरीन कैच लपके वेस्ट इंडीज के लिए लंच से पहले एथनेजे और ग्रीव्ज ने स्पिनरों के खिलाफ पैरों की चपलता दिखाने के साथ हल्के हाथ से भारतीय स्पिनरों की गेंदों को खेला

तेज नारायण चंद्रपाल और जॉन कैम्पबेल की सलामी जोड़ी ने वेस्ट इंडीज की दूसरी पारी शुरू की। तेज नारायण चंद्रपाल (8 रन, 23 गेंद, 1 चौका) ने भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के चौथे और पारी के आठवें ओवर दूसरी की शॉर्ट गेंद को पुल करने की कोशिश की लेकिन स्कवॉयर लेग पर नीतिश रेड्डी ने गोता लगा उनका बेहतरीन कैच लपकर उन्हें आउट कर कर पैवेलियन लौटाया और वेस्ट इंडीज ने पहला विकेट मात्र 12 रन पर खो दिया। चंद्रपाल लगातार दूसरी पारी में सिराज का शिकार बने। भारत के लिए पहली पारी में शानदार शतक जड़ने वाले उपकप्तान रवींद्र जडेजा ने बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में कमाल दिखाया और कैम्पबेल (14 रन, 32 गेंद, एक चौका) उनकी मिडल व लेग स्टंप पर पड़ कर तेजी से घूमी गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश में फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर साई सुदर्शन को कैच थमा बैठे और वेस्ट इंडीज ने 11 वें ओवर की पहली गेंद पर अपना दूसरा विकेट 24 रन पर खो दिया। ब्रेंडन किंग ( 5 रन, 18 गेंद, एक चौका ) पारी के 17 वें ओवर में रवींद्र जडेजा के छठे ओवर की दूसरी ऑफ स्टंप पर पिच होने के बाद तेजी से बाहर की ओर घूमी को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश में सिली पॉइंट पर केएल राहुल को कैच थमा दिया और वेस्ट इंडीज की टीम तीसरा विकेट मात्र 34 रन पर खो कर गहरे संकट में फंस गई। कप्तान रॉस्टन चेज ( 1 रन, 4 गेंद) बाए हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के दूसरे ओवर की तीसरी ऑफ स्टंप पर सीधी रही गेंद को खेलने से चूके और गेंद उनका ऑफ स्टंप ले उड़ी और वेस्ट इंडीज ने पारी के 18 वें ओवर में 35 रन पर खो दिया। शे हॉप (1 रन, 14 गेंद ) ने रवींद्र जडेजा के आठवें और पारी के 21 वें ओवर की शॉर्ट गेंद को कट करने गए और शॉर्ट थर्डमैन पर यशस्वी जायसवाल ने गोता लगा बेहतरीन कैच लपक उन्हें पैवेलियन की राह दिलाइर् और वेस्ट इडीज ने पाचवां विकेट 46 रन पर खो दिया। बाएं हाथ के एलिक एथानेजे (38 रन, 74 गेंद, तीन चौके) ने ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर की रफर पड़ कर रुक कर आई गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में उन्हें ही वापस कैच थमा बैठे और वस्ट इंडीज ने सातवां विकेट 36 वें ओवर में 92 रन पर खो दिया। तेज गेदबाज मोहम्मद सिराज ने पारी के 37 वे अपने नौवें ओवर की चौथी बेहतरीन यॉर्कर पर जस्टिन ग्रीव्ज (25 रन, 52 गेंद, चार चौके ) को एलबीडब्ल्यू आउट किया इस पर उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन बेकार गया और वेस्ट इडीज ने सातवां विकेट 98 रन पर खो दिया और इसी स्कोर जॉमेल वरीकेन (0 रन, 2 गेद) की आखिरी गेंद को उड़ाने गए और कप्तान शुभमन गिल ने मिड ऑन पर कैच थमा बैठे। जॉन लेन ने मोहम्मद सिराज के अगले और पारी के 39 वें ओवर की चौथी गेंद पर डीप पॉइंट पर चौका जड़ वेस्ट इंडीज के स्कोर को आठ विकेट पर 102 रन पर पहुंचाया। जॉन लेन (14 रन, 13 गेंद, तीन चौके) बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा के 12 वें और पारी के 43 वें ओवर की पहली गेंद को उड़ाने की कोशिश में मिड ऑफ पर मोहम्मद सिराज को कैच थमा बैठे और वेस्ट इंडीज ने नौवां विकेट 122 रन पर खो दिया और जेडन सील्स ने दूसरी गेंद पर को मिड विकेट के उपर से उड़ा छक्का और अगली गेंद को कवर के उपर से उड़ा चौका जड़ा। बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने फ्लाइटेड गेद पर जेडन सील्स (22 रन, 12 गेंद, दो छक्के, एक चौका) को अपनी ही गेंद पर लपक कर वेस्ट इंडीज की दूसरी पारी समेट कर भारत को पहला टेस्ट जिता कर सीरीज में 1 -0 से आगे कर दिया। यह भी एक संयोग ही है कि कुलदीप यादव ने वेस्ट इंडीज की पहली पारी में जोमेल वरीकेन को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच करा उसकी पहली पारी 162 रन पर समेटी थी।
भारत के टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा 14 बाद मैन ऑफ द‘ मैच बनने का गौरव सचिन तेंडुलकर को हासिल है और रवींद्र जडेजा ने शनिवार को 11 वी बार टेस्ट में मैन ऑफ द‘ बनने के राहुल द्रविड़(11 बार) की बरबारी कर ली।

‘अपनी बल्लेबाजी पर बहुत मेहनत कर रहा हूं‘
‘मैं अपनी बल्लेबाजी पर बहुत मेहनत कर रहा हूं। हमें टेस्ट और वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दो महीने का आराम मिला और मैं इसीलिए अपनी फिटनेस और मेहनत कर रहा था। मैं आपनी फिटनेस और बल्लेबाजी पर मेहनत करने के लिए बेंगलुरू के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) गया। कुछ बरस पहले तक मैं नौवें और आठवें नंबर पर बल्लबाजी कर रहा था लेकिन अब मैं छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा हूं औा अब मैं खुद को अपनी पारी को बढ़ाने पर मेहनत कर सकता हूं। आप बतौर स्पिनर लाल मिट्टी की पिच पर ज्यादा टर्न और बाउंस हासिल कर सकते हैं और मुझे जब मालूम पड़ा की हम लाल मिट्टी की पिच पर खेल रहे हैं तो मुझे अच्छा महसूस हुआ। जहां तक मेरे पहले टेस्ट मे मैन ऑफ द‘ मैच बनने की बात है तो कोच, कप्तान और टीम प्रबंधन का आभार जताना चाहूऋगा। बतौर उपकप्तान आप हमेशा टीम के खास सदस्य के तौर पर टीम में हेते हैं। जब भी आपकी टीम को आपकी किसी भी तरह की जरूरत होती है तो मैं टीम के लिए कुछ का खुश हूं।जहां तक भारतीय स्पिनरों की अगुआई की बात है तो मैं अभी भी कप्तान नही हूं। पहले टीम में अश्विन थे । कुलदीप भारत के लिए बतौर स्पिनर बहुत टेस्ट खेल चुके हैं। हमारी टीम में सभी अनुभवी और मेहनत कर रहे हैं और ऐसे में मुझे बेवजह सलाह देने की जरूरत नहीं है। रवींद्र जडेजा, मैन ऑफ द‘मैच

‘कम विकल्प होने की बजाय बहुत विकल्प होना अच्छा है‘
‘जहां तक मेरे बतौर कप्तान लगातार छह टेस्ट में टॉस हारने की बात है जब तक हम जीतते रहेंगे तो मेरा टॉस हारना मायने नहीं रखता। सच कहूं कि हमारे लिए वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट हमारे लिए एकदम सही टेस्ट रहा। हमारी भारतीय टीम की ओर से पहले टेस्ट में तीन शतक लगे और हमने वाकई चुस्त फील्डिंग की और मुझे अपपी टीम से कोई शिकायत नहीं। जहां तक टीम में तीन स्पिनरों को बतौर गेंदबाज संभालने की बात है वह भी तब तीनों ही उत्कृष्ट स्पिनर हों तो उन्हें रोटेट करना मुश्किल होता है। मैं कहूंगा कि कम विकल्प होने की बजाय बहुत विकल्प होना अच्छा है और भारत के लिए खेलने की यही चुनौती और मजा है। हमारी टीम की अच्छी बात है कि हर समय कोई न कोई आगे आकर जिम्मेदारी संभालने को तैयार रहता है। बीते दो बरस में हमारी टीम की जैसी बढ़िया जुगलबंदी रही और हम जिस तरह मुश्किल हालात से बाहर आए वह सुखद है। हमारी टीम अभी भी सीख रही है। हम जब तक सीखते रहेंगे, हमारे लिए अच्छा है। -शुभमन गिल, भारत के कप्तान