- हैदराबाद के विजय रथ को रोकने के लिए आरसीबी के गेंदबाजों को दिखाने होगी धार
- आरसीबी को हैदराबाद के हेड व अभिषेक को सस्ते में आउट करना होगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : विराट कोहली के एक शतक और दो अर्द्धशतक ज$ड़ रन बनाने में सबसे आगे रहने के बावजूद मात्र पंजाब किंग्स से मैच जीतने को छोड़ अपने आठ में पिछले लगातार छह सहित कुल सात मैच हार मौजूदा आईपीएल 2024 क्रिकेट में मात्र दो अंक के साथ दसवें व अंतिम स्थान पर चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के सामने बृहस्पतिवार को सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर में रिटर्न मैच में हरा उससे बेंगलुरू में मिली 25 रन से हार का हिसाब चुका सम्मान बचाने की चुनौती है। आरसीबी अब हैदराबाद से अपना मैच जीतती भी है तो भी वह नॉकआउट के लिए अगर मगर में फंसी रहेगी।
वहीं ट्रेविज हेड के एक शतक और दो अर्द्धशतक सहित अपने मौजूदा सीजन में सात में पिछले लगातार चार मैच सहित कुल पांच मैच जीत सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) दस अंकों के साथ तीसरे स्थान पर चल रही है। आरसीबी के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रिटर्न मैच से पहले अच्छी बात यह है कि वह कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से बड़े स्कोर वाला मैच मात्र एक रन से हारी थी। आरसीबी के लिए मानसिक थकान के चलते बाहर ग्लेन मैक्सवेल के बाहर की जगह टीम में शामिल विल जैक और रजत पाटीदार ने पिछले मैच में केकेआर के तेज आंद्रे रसेल के एक ही ओवर में आउट होने से पहले अर्द्धशतक जड़ने के साथ शतकीय भागीदारी की थी और मिचेल स्टार्क के मैच के आखिरी ओवर में कर्ण शर्मा ने तीन छक्के जड़ कर अपनी टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा चूक गए थे।
विराट (कुल 379 रन) , दो-दो अर्द्बशतक जड़ने वाले फाफ डू प्लेसी (कुल 239 रन) और दिनेश कार्तिक (251 रन) के साथ एक एक अर्द्बशतक जड़ने वाले विल जैक, पाटीदार की मौजूदगी में आरसीबी की बल्लेबाजी मजबूत है और उसके गेंदबाजों ने एक इकाई के रूप में बढ़िया प्रदर्शन किया तो वह जरूर जीत की राह पर लौट सकती है। आरसीबी के बल्लेबाजों को हैदराबाद के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज टी. नटराजन (कुल 10 विकेट), कप्तान पैट कमिंस(9 विकेट), लेग स्पिनर मयंक मारकंडे (कुल सात विकेट) और जयदेव उनादकट(चार विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (चार विकेट)से चौकस रहना होगा।
हेड (कुल 324 रन) और उनके नौजवान सलामी जोड़ीदार एक अर्द्धशतक जड़ने वाले अभिषेक शर्मा (कुल 257 रन) ने सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले दो मैचों में पहले आरसीबी के खिलाफ और फिर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खासतौर पर पहले पॉवरप्ले में दनादन क्रिकेट के मिजाज के मुताबिक शुरू के छह ओवर में ही दनादन आगाज कर उसे जोरदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। हेड ने खासतौर पर आरसीबी के खिलाफ शुरू के छह ओवर में उसके गेंदबाजों की धुनाई कर उन्हे पस्त किया ही तीन अर्द्बशतक जड़ने वाले हेनरिक क्लासेन (कुल 268 रन) और एक एक अर्द्बशतक ज$ड़ने वाले एडन मरक्रम (कुल 160 रन), शाहबाज अहमद (कुल 129 रन) और निशिथ रेड्डïी (कुल 115 रन) ने निचले क्रम में उतर कर शुरू से दे दनादन कर सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा स्कोर खड़ा कर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज(कुल पांच विकेट), कैमरून ग्रीन (चार विकेट) रीस टॉप्ले (चार विकेट) और लॉकी फर्गुसन (तीन विकेट) जैसे अपनी लय और दिशा पाने के लिए जूझते गेंदबाजों के सामने सबसे बड़ी चुनौती हैदराबाद के हेड ,उनके सलामी जोड़ीदार अभिषेक शर्मा पर पारी के शुरू के ओवर में और पारी के बीच और आखिर में मरक्रम और हेनरिक क्लासेन के रनों के तूफान पर लगाम लगाना बृहस्पतिवार को बड़ी चुनौती होगा। हेड, अभिषेक, मरक्रम, क्लासेन और निशित रेड्डïी जैसे हैदराबाद के रंग में चल रहे बल्लेबाजों के रनों के प्रवाह पर रोकना आरसीबी के गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगा। हेड और अभिषेक शुरू के पॉवरप्ले में रंग में रहे तो फिर आरसीबी के लिए हैदराबाद को उसके घर में रोकना बेहद टेढ़ी खीर साबित होगा।