- हैदराबाद पर जीत के बावजूद चेन्नै की प्ले ऑफ की राह मुश्किल
- चेन्नै के ऋतु-कॉनवे, आरसीबी के विराट -फाफ की सलामी जोड़ी पर रहेंगी निगाहें
- आरसीबी के बल्लेबाजों को चेन्नै के ब्रावो, चौधरी,तीक्ष्णा से चौकस रहना होगा
- हसरंगा, हेजलवुड, हर्षल गेंद से आरसीबी के तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : पूर्व कप्तान विराट कोहली के 2022 आईपीएल क्रिकेट में पहले अद्र्धशतक के बावजूद बेहद करीबी मैच में गुजरात टाइटंस से तीन गेंदों के बाकी रहते चार विकेट से हार के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को नई उम्मीद जगी है। आरसीबी ने भले ही अपने पिछले लगातार तीन मैच हारे हैं इनमे पिछले दो मैच में टीम ने अंत तक जूझने का जो जज्बा दिखाया है। आरसीबी के फिलहाल दस मैैचों में पांच जीत और पांच हार के साथ दस अंक हैं। विराट अच्छा खेलने के बावजूद जमने के बाद नौ मैच तक बड़े स्कोर को तरस गए लेकिन लेकिन दसवें मैच में वह अद्र्बशतक जड़ रंग में लौट आए हैं। इससे आरसीबी को अब चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ पुणे में बुधवार को रिटर्न मैच में हार का हिसाब चुकता कर जीत की राह पर वापस लौटने की उम्मीद जगी है। सभी की निगाहें चेन्नै के ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉनवे तथा आरसीबी के विराट कोहली और कप्तान फॉफ डू प्लेसी की सलामी जोड़ी पर रहेंगी।
लगातार चार हार से आगाज करने के बाद चेन्नै ने पहली जीत रॉबिन उथप्पा (88) और शिवम दुबे(95) की तूफानी पारियों की बदौलत आरसीबी को मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में ही २३ रन से हरा हासिल की थी। इसके बाद चेन्नै की हार-जीत से आंख मिचौली जारी है। रवींद्र जडेजा के मौजूदा सीजन के अधबीच कप्तानी छोडऩे और महेंद्र सिंह धोनी के फिर यह जिम्मेदारी संभालते ही ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉनवे अद्र्बशतक जमा सीएसके को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बड़े स्कोर वाले मैच में 13 रन से जीत दिला उसकी गाड़ी पटरी पर ले आए। बावजूद इसके अब तक अपने नौ में मात्र तीन मैच जीतने और छह हारने वाली चेन्नै की प्ले ऑफ की राह खासी मुश्किल है।
आरसीबी को जीत की राह पर लौटना है लय पाने वाले विराट कोहली(186 रन) और दो अद्र्धशतक सहित उसके लिए रन बनाने में आगे चल रहे कप्तान फाफ डो प्लेसी(278 रन) और फिनिशर के रूप में अचानक पिछले तीन चार मैचों से अचानक राह भटकने वाले दिनेश कार्तिक(218), विस्फोटक शाहबाज अहमद(197 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (151 रन) को भी लय पाने की दरकार है। आरसीबी को चेन्नै के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज डवेन ब्रावो (14 विकेट), मुकेश चौधरी(12 विकेट),ऑफ स्पिनर महेश तीक्ष्णा(8 विकेट) और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा (पांच विकेट) से चौकस रहना होगा।
चेन्नै की बल्लेबाजी दो दो अद्र्बशतक जड़ चुके शिवम दुबे (247), ऋतुराज गायकवाड़ (237 रन), अंबाटी रायुडू(246 रन) और रॉबिन उथप्पा (223 रन) के साथ मैच के मुताबिक गियर बदलने में सक्षम रवींद्र जडेजा(113 रन) और फिर कप्तानी संभालने वाले महेंद्र सिंह धोनी (140 रन) के साथ रंग में लौटने वाले डेवॉन कॉनवे पर निर्भर करेगी। आरसीबी के जोश हेजलवुड (10 विकेट), हर्षल पटेल (10 विकेट) और मोहम्मद सिराज (8 विकेट) जैसे तेज गेंदबाज तथा लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा( 15 विकेट) जरूर चेन्नै के ऋतुराज, उथप्पा , रायुडू और शिवम दुबे जैसे बल्लेबाजों पर लगाम लगा सकते हैं। चेन्नै के खिलाफ हसरंगा, हेजलवुड और हर्षल गेंद से आरसीबी के तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं।
मैच का समय : शाम साढ़े सात बजे से