आरसीबी की निगाहें केकेआर को ‘रिटर्न मैच’ में हरा कर हिसाब चुकता करने पर

  • मिस्ट्री स्पिनर वरुण, व सुनील से आरसीबी के विराट व फाफ को चौकस रहना होगा
  • सिराज से पार पाना केकेआर के वेंकटेश, रिंकू, शार्दूल व राणा के लिए आसान नहीं

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सबसे ज्यादा पांच अद्र्धशतक जडऩे वाले कप्तान फाफ डू प्लेसी, उनके सलामी जोड़ीदार विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल जैसे अपने शीर्ष बल्लेबाजों के धांसू बल्लेबाजों की त्रिमूर्ति के बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर(आरसीबी) की निगाहें अब अपने घर बेंगलुरू में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को ‘रिटर्न मैचÓ में हरा कर उससे कोलकाता में मिली 81 रन की हार का हिसाब चुकता कर आईपीएल 2023 में लगातार तीसरी और कुल पांचवीं जीत के साथ शीर्ष पर पहुंचने पर लगी हैं। आरसीबी के लिए अच्छी बात यह है कि उसके लिए पिछले दोनों मैचों में उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के साथ और मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटका ‘पर्पल कैपÓ अपने सिर धरने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (कुल 13 विकेट) ने गेंद से रफ्तार के साथ धार दिखा सही वक्त पर विकेट चटकाने की कला दिखा कर उसे पहला आईपीएल खिताब जिताने का ख्वाब जगा दिया है।
आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा कुल 405 रन बनाने के साथ ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए हैं तो चार अद्र्बशतक जडऩे वाले उनके सलामी जोड़ीदार विराट कोहली (कुल 279 रन) और तीन अद्र्धशतक जड़ ग्लेन मैक्सवेल (कुल 253) ने सही वक्त पर रंगत पाने के साथ यह दर्शाया कि वह आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हैं। फाफ, विराट और मैक्सवेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों की त्रिमूर्ति आरसीबी की सबसे बड़ी ताकत होने है लेकिन इस पर जरूरत टीम की जरूरत से ज्यादा निर्भरता सबसे बड़ी कमजोरी भी है। अगर यह त्रिमूर्ति लडख़ड़ाती तो फिर आरसीबी की पारी ताश के पत्तों की मानिंद ढह जाती है। आरसीबी को अब तक मिली चारों जीत में फाफ, विराट और मैक्सेवल की त्रिमूर्ति का बल्ले से योगदान सबसे अहम रहा है। मिस्ट्री लेग स्पिनरों -वरुण चक्रवती(चार विकेट), सुयश शर्मा(तीन विकेट) और अनुभवी सुनील नारायण (दो विकेट) की त्रिमूर्ति ने अपने घर कोलकाता में आरसीबी के खिलाफ स्पिन का जाल बुनते हुए आपस में नौ विकेट बांट कर केकेआर को अपने पहले मैच में 81 रन की एकतरफा जीत दिलाई। केकेआर से अपने पहले मैच की हार का हिसाब चुकाने के लिए उसके वरुण (कुल दस विकेट), सुयश (कुल सात विकेट) और सुनील नारायण (कुल छह विकेट) की लेग स्पिन त्रिमूर्ति से आरसीबी विराट, फाफ और मैक्सवेल की त्रिमूर्ति को चौकस रहना होगा। केकेआर के तेज गेंदबाज उमेश यादव, लॉकी फर्गुसन, टिम साउदी और शार्दूल ठाकुर को विकेट के लिए जिस तरह जूझना पड़ा है इसी का आरसीबी की त्रिमूर्ति पूरा लाभ उठाने की कोशिश करेगी।

कोलकाता मे आरसीबी के खिलाफ सलामी बल्लेबाज रहमतुल्लाह गुरबाज (57) और निचले क्रम में शार्दूल ठाकुर (68) और मौजूदा संस्करण में बतौर फिनिशर अपनी छाप छोडऩे वाले रिंकू सिंह (46) केकेआर को 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। मौजूदा सीजन में अब शतक जडऩे वाले अकेले भारतीय सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (कुल 254 रन), दो अद्र्बशतक जडऩे वाले रिंकू सिंह (233 रन), एक एक अद्र्बशतक जडऩे वाले कप्तान नीतिश राणा (कुल 181 रन), गुरबाज (कुल 102) और पिछले मैच खेलने वाले जेसन रॉय (104 रन) के रूप में केकेआर के बल्लेबाजों ने टुकड़ों-टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया और इसीलिए उसे कई करीबी मैचों में हार भी झेलनी पड़ी है। आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (कुल 13 विकेट), हर्षल पटेल (कुल 10 विकेट), वेन परनैल (कुल छह विकेट) रंग में आ चुके हैं और लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा (कुल चार विकेट)और इम्पैक्ट सब्सिटयूट के रूप में लेग स्पिनर कर्ण शर्मा (कुल पांच विकेट) ने सही वक्त पर विकेट निकालने का दम दिखाया है। खासतौर पर पहले पॉवरप्ले और आखिर के ओवर में सिराज जिस तरह से कहर बरपा रहे हैं उससे केकेआर के लिए गुरबाज, रिंकू और शार्दूल ठाकुर से बल्ले से आरसीबी के खिलाफ पहले मैच के करिश्मे को दोहराने कतई आसान नहीं होगा।
मैच का समय : शाम साढ़े सात बजे से