
हेजलवुड के जुड़ने से आरसीबी के हौसले बढ़े
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अपने पिछले मैच में विराट कोहली (43 रन, 25 गेद,एक छक्का, सात चौके) और फिल साल्ट (62 रन, 32 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) की सात ओवर में 80 रन की तूफानी शुरुआत के बाद राह भटक सनराइजर्स हैदराबाद से लखनउ में 42 रन से हारने वाली प्ले ऑफ के लिए पहले ही क्वॉलिफाई कर चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) 13 मैचों से 2025 आईपीएल में 17 अंक पर अटक गई। आरसीबी के लिए शीर्ष दो में पहुंचने के लिए अब प्ले ऑफ की होड़ से बाहर चुकी लखनउ सुपर जायंटस (एलएसजी) से मौजूदा संस्करण के आखिरी लीग मैच में लखनउ में मंगलवार को अपना 14 वां आखिरी लीग मैच हर हाल में जीतना होगा। मिचेल मार्श के तूफानी शतक और निकोलस पूरन के अर्द्बशतक तथा न्यूजीलैड के तेज गेंदबाज विल ओ’ रुक के चटकाए तीन तथा आवेश खान और ऑफ स्पिनर आयुष बड़ोनी के दो दो विकेट की बदौलत लगातार चार मैच हारने वाली सातवें स्थान पर लखनउ सुपर जायंटस ने सबसे पहले प्ले ऑफ में पहुंचने वाली गुजरात टाइटंस को 33 रन से हराया था। सबसे पहले प्ले ऑफ के लिए क्वॉलिफाई करने वाली तीनों टीमों -गुजरात टाइटंस (14 मैच, 18 अंक) अपने पिछले लगातार दो तथा आरसीबी और पंजाब किंग्स अपना अपना 13 वां मैच हार गई और इससे एकबारगी शीर्ष दो की लड़ाई फिर दिलचस्प हो गई।
आरसीबी के लिए अच्छी खबर है कि उसके लिए दस मैचों में सबसे ज्यादा 18 विकेट चटकाने वाले कंधे की चोट के चलते सरहद पर पाकिस्तान की आतंकी गतिविधि के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के चलते आईपीएल के एक हफ्ते के लिए स्थगित होने पर ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद अब वापस उससे जुड़ गए हैं
बेशक आरसीबी की बल्लेबाजी मौजूदा संस्करण में सबसे ज्यादा सात अर्द्बशतक जड़ने वाले विराट कोहली और उनके सलामी जोड़ीदार फिल साल्ट पर निर्भर करेगी। अभी हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके विराट कोहली ने मौजूदा संस्करण में सबसे ज्यादा सात अर्द्धशतक सहित आरसीबी के लिए 548 रन और उनके सलामी जोड़ीार फिल साल्ट ने दस मैचों में तीन अर्द्बशतक सहित 301 रन बनाए हैं। वहीं आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने दो अर्द्धशतक सहित 257 रन, टिम डेविड ने 12 मैचो में एक अर्द्धशतक सहित 187 रन, क्रुणाल पांडया ने एक अर्द्धशतक सहित 105 रन बनाए हैं। विराट कोहली खासतौर पर लखनउ सुपर जायंटस के बाएं हाथ के स्पिनर क्र्णाल पांडया और मिस्ट्री स्पिनर दिग्वेश राठी से चौकस रहना होगा।
लखनउ सुपर जायंटस के लिए बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पांडया ने 12 मैचों में 15 विकेट, लेग स्पिनर दिग्वेश राठी ने 12 मैचों में 14 और इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में पांच टेस्ट की सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने गए अपने कप्तान ऋषभ पंत के साथ 18 सदस्यीय टीम में चुने तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर ने 10 मैचों से 13 विकेट, तेज गेंदबाज आवेश खान ने 12 मैचों में 12 विकट , लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 11 मेचों में 9 विकेट, आकाशदीप ने 6 मेचो मे तीन विकेट चटकाए हैं। भारत की टेस्ट टीम में वापस स्थान पाकर बेशक शार्दूल ठाकुर और आकाशदीप जरूर बड़े जिगरे से गेंदबाजी कर खासतौर पर आरसीबी के शीर्ष क्रम में विराट कोहली और साल्ट को सस्ते में आउट कर उसका शीर्ष दो पहुंचने का सपना तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
लखनउ सुपर जायंटस के लिए एक शतक और पांच अर्द्धशतक सहित मिचेल मार्श ने 560 रन, निकोलस पूरन के पांच अधर्धशतक सहित 13 मैचो में 511 रन, एडन मरक्रम ने 13 मचो में पांच अर्द्बशतक सहित 445 रन,आयुष बड़ोनी ने दो अर्द्धशतक सहित 329 रन बनाए हैं। आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 11 मैचों में 13, यश दयाल ने 12 मैचों में 10 विकेट, लेग सुयश शर्मा ने 11 मैचों में पांच, तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी ने 2 मैचों में चार विकेट चटकाए हैं। अब जोश हेजलवुड (18 विकेट) के वापस आरसीबी से जुड़ने से उसके गेंदबाजी नई उर्जा और हौसले के साथ गेंदबाजी कर लखनउ के मार्श, मरक्रम और पूरन को सस्ते में आउट कर अपनी टीम को जिताने की पुरजोर कोशिश करेंगे।