आरसीबी अब अपने घर में भी गुजरात टाइटंस को हरा कर प्ले ऑफ की उम्मीदें जिंदा रखने उतरेगी

RCB will now look to keep their play-off hopes alive by defeating Gujarat Titans at home too

  • मोहित, राशिद व वारियर के लिए आरसीबी के विराट व रोकना बड़ी चुनौती
  • गुजरात की कोशिश लगातार तीसरी से हार से बच जीत की राह पर लौटने की
  • विराट के आरसीबी और शुभमन के गुजरात के लिए बड़ी पारी खेलने की आस

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : विराट कोहली के एक शतक और चार अर्द्धशतकों सहित कुल 500 रन बना मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल ) 2024 क्रिकेट लीग में रन बनाने में दूसरे स्थान पर होने और लगातार छह हार के बाद अपने पिछले दो मैचों पहले सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रन और फिर गुजरात टाइटंस को उसके घर अहमदाबाद में नौ विकेट से हराने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) फिलहाल दसवें और अंतिम स्थान हैै। आरसीबी अंतिम स्थान पर होने के बावजूद अब अपने घर में बेंगलुरू में भी शनिवार को गुजरात टाइटंस को फिर हरा लगातार तीसरी और 11 मैचों में कुल चौथी जीत के साथ प्ले ऑफ में स्थान पाने की उम्मीदें जिंदा रखने के मकसद से उतरेगी। आरसीबी के फिलहाल दस मैचों में तीन जीत और सात हार के साथ मात्र अंक हैं और अपने बाकी चारों मैच जीत वह प्ले ऑफ की होड़ में बने रह सकती है। यही नही आरसीबी अपने अगले चार में से तीन ही मैच जीतती है तो भी गुणा भाग के लिहाज से कुल छह जीत के साथ भी उसकी उम्मीदें जिंदा रह सकती है। वहीं गुजरात टाइटंस दस मैचों में चार जीत और छह हार के साथ कुल आठ के साथ आठवें स्थान पर है। इस मैच में विराट कोहली के आरसीबी के लिए तथा शुभमन गिल के गुजरात टाइटंस के लिए बड़ी पारी खेलने की आस है।

विल जैक के मात्र 41 गेंदों में तूफानी अविजित शतक और विराट कोहली (अविजित 70) के साथ दूसरे विकेट की 166 रन की असमाप्त भागीदारी से आरसीबी ने अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के 200 रन के स्कोर का पीछा करते हुए मात्र 16 ओवर में मात्र एक विकेट खोकर 206 रन बना दमदार अंदाज से मैच जीत लिया था। आरसीबी के लिए विराट कोहली मौजूदा संस्करण में पहले ही मैच से रन बनाने में सबसे आगे चल रहे थे लेकिन दस मैचों के बाद चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (कुल 509 रन) ने अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अर्द्धशतक जड़ जरूर उन्हें दूूसरे स्थान पर धकेल दिया।

आरसीबी के शीर्ष क्रम में विराट कोहली, दो-दो अर्द्धशतक जड़ने वाले कप्तान फॉफ डू प्लेसी (कुल 288 रन), दिनेश कार्तिक (कुल 262 रन), रजत पाटीदार (कुल 211 रन), विल जैक(5 मैच, एक शतक , एक अर्द्धशतक कुल 176 रन) और कैमरून ग्रीन (कुल 111 रन) के रूप में शीर्ष व मध्यक्रम तो रंग में है। ऐसे में विराट सहित आरसीबी के शीर्ष क्रम को रोकना गुजरात टाइटंस के लिए मौजूदा सीजन के अधबीच सहित कारगर रहे सबसे कामयाब अचानक राह भटकने वाले तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ( कुल दस विकेट), अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (कुल 8 विकेट), साई किशोर (कुल सात विकेट),नूर अहमद (कुल सात विकेट) के साथ तेज गेंदबाज संदीप वारियर (4 मैच, कुल 5 विकेट) और उमेश यादव (6 मैच, कुल सात विकेट) के लिए खासी मुश्किल चुनौती होगा।

आरसीबी ने जहां अपने पिछले लगातार दोनो मैच जीते हैं। वहीं गुजरात टाइटंस को अपने पिछले दो मैचों में पहले दिल्ली कैपिटल्स से दिल्ली में दस रन से और फिर आरसीबी से नौ विकेट से लगातार हार झेलनी पड़ी है और उसकी कोशिश लगातार तीसरी हार से बच फिर जीत की राह पर वापस लौटने की होगी। अब अगले महीने अमेरिका और वेस्ट इंडीज के लिए भारत की टी-20 विश्व कप टीम की घोषणा के बाद विराट कोहली और खुल कर अपनी आरसीबी को लगातार तीसरी और कुल चौथी जीत के साथ उसकी प्ले ऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के मकसद से उतरेंगे। वहीं खुद को एकदम विराट कोहली की तरह ढालने और उन्हीं की तरह क्रिकेट में बुलंदियां चूमने की हसरत रखने वाले गुजरात टाइटंस के नौजवान कप्तान शुभमन गिल टी-20 विश्व कप के लिए भारत के 15 खिलाड़ियों में स्थान पाने से चूकने लेकिन चार रिजर्व खिलाड़ियों में जगह पाने वाले किसी भी संभावित मौके के लिए खुद को तैयार रखने के मकसद से बड़ी पारी खेलने की पुरजोर कोशिश करेंगे।

शुभमन गिल (कुल 320 रन) ने बढ़िया आगाज के बाद दस मैचों में दो अर्द्धशतक जड़ने के बाद अचानक लय खोकर बतौर ओपनर की होड़ में बाएं हाथ के यशस्वी जायसवाल से पिछड़ कर टी-20 विश्व कप के लिए भारत के 15 खिलाड़ियों में स्थान पाने से चूक गए और इसका बेशक उन्हें मलाल रहेगा ही। गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी शुभमन गिल की तरह दो अर्द्बशतक जड़ उसके लिए रन बनाने में सबसे आगे चल रहे बाएं हाथ के साई सुदर्शन (कुल 418 रन), दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना अब तक का सात मैचों में मात्र एक अर्द्धशतक जड़ने वाले डेविड मिलर (कुल 164 रन) और रिद्धिमान साहा पर निर्भर करेगी। आरसीबी के लिए लेग स्पिनर कर्ण शर्मा(कुल तीन विकेट) बाएं हाथ के स्वप्निल सिंह (दो मैच , 3 विकेट) के साथ ग्लेन मैक्सवेल (5विकेट) भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में यदि गिल, सुदर्शन और मिलर सस्ते में आउट हो गए तो फिर गुजरात टाइटंस के लिए बड़े स्कोर तक पहुंचना मुश्किल चुनौती होगा।
शनिवार का मैच : आरसीबी वि. गुजरात टाइटंस, बेंगलुरू, शाम साढ़े सात बजे से