
- सभी निगाहें टेस्ट को अलविदा कहने वाले विराट पर रहेंगी
- केकेआर के पास आरसीबी से हिसाब चुकाने का मौका
- भुवी, एंगिडी व क्रुणाल को केकेआर के खिलाफ गेंद से धार दिखानी होगी
- केकेआर के वरुण,वैभव व हर्षित से आरसीबी को चौकस रहना होगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच शनिवार को
बेंगलुरू के चिन्नास्वामी मैदान पर पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ भारत के सरहद पर ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के चलते 2025 आईपीएल के बीते हफ्ते स्थगित किए जाने के बाद फिर से शुरू हो जाएगी। मैदान पर आने वाले हर क्रिकेट प्रेमी की निगाहें हाल ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सभी को चौंकाने वाले भारत के इस फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक आरसीबी के विराट कोहली पर रहेंगी। जब आरसीबी और केकेआर की टीमें बृहस्पतिवार को नेटस सेशन के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आई तो क्रिकेट प्रेमियों के साथ उनके टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए लंबे समय तक साथी रहे केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे और उपकप्तान वेंकटेश अय्यर सहित हर कोई विराट कोहली की एक झलक पाने को बेताब दिखा। विराट कोहली एकदम सहज होकर जिस तरह नेटस पर अभ्यास करते दिखे उससे एक बात तो साफ है कि वह अपनी आरसीबी को उसके अब तक आईपीएल खिताब न जीत पाने के अधूरे सपने को 2025 में पूरा करने को बेताब हैं। आरसीबी के शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटंस की तरह 11 मैचों में समान रूप से आठ जीत के साथ 16 अंक हैं लेकिन अपनी कमतर नेट रन रेट के चलते अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। आरसीबी अब शनिवार को केकेआर के खिलाफ रिटर्न मैच में भी जीत के साथ प्ले ऑफ में स्थान पक्का करना उतरेगी। आरसीबी 16 अंकों के साथ भी शीर्ष चार में जगह बना सकती है । आरसीबी यदि अपने केकेआर के मैच सहित एसआरएच और एलएसीजी के मैचों में दो भी जीतती है तो भी उसका शीर्ष दो में स्थान पक्का नहीं क्योंकि गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स 20 या इससे ज्यादा अंकों पर लीग का समापन कर सकती है। फिलहाल गुजरात की नेट रन रेट बेहतर है जबकि पंजाब किंग्स यदि अपने बाकी तीनों मैच जीतती है तो वह 21 अंकों पर लीग का समापन कर सकती है। आरसीबी इसीलिए केकेआर के खिलाफ जरा भी ढील गवारा नहीं कर सकती है। विराट और फिल साल्ट के अर्द्धशतकों व क्रुणाल पांडया (3/23) के बुने स्पिन के जाल की बदौलत आरसीबी ने मौजूदा सीजन में कप्तान रहाणे के अर्द्धशतक की बदौलत केकेआर को उसके घर कोलकाता में सात विकेट से हराया। फिलहाल 12 मैचों से 11 अंकों के साथ छठे स्थान पर चल रही केकेआर के पास आरसीबी को उसके घर बेंगलुरू में हरा कोलकाता में मिली हार का हिसाब चुकाने का मौका जरूर है लेकिन उसके लिए यह कतई आसान नहीं होगा।हालांकि एक दिलचस्प बात यह है कि केकेआर ने अपने घर कोलकाता में पिछले मैच में मिली को छोड़ उससे अंतिम पांच में चार मैच जीते हैं।
बेशक आरसीबी को केकेआर के खिलाफ जीतना है तो फिर विराट कोहली , फिल साल्ट और कप्तान रजत पाटीदार को बल्ले से धमाल करना ही होगा लेकिन दस मैचों में सबसे ज्यादा कुल 18 विकेट चटकाने वाले अब स्वदेश लौट चुके अपने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की गैरमौजूदगी में अनुभवी स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार व लुंगी एंगिडी के साथ बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांडया को धार दिखानी होगी। आरसीबी को शनिवार को केकेआर के खिलाफ खेलने उतरने के बाद लीग में इसी मैदान पर प्ले ऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी एसआरएच और लगभग बाहर एलएसजी के उसके घर में खेलना है। केकेआर की अब यदि शनिवार को आरसीबी और एसआरएच से दिल्ली में बाकी दोनों मैच जीतती है तो भी उसके अपने सभी 14 लीग मैचों से अधिकतम 15 अंक हो सकते हैं और दो टीमें के अभी 15 से से ज्यादा अंक हैं। ऐसे में केकेआर को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए साथ ही यह भी उम्मीद करनी होगी फिलहाल 14 अंकों पर चल रही मुंबई इंडियंस अपने बाकी दोनों मैच हार जाए। मुंबई का एक मैच दिल्ली कैपिटल्स से है, जिसके फिलहाल 13 अंक हैं और तब दिल्ली के 15 अंक हो जाएंगे। ऐसे में प्ले ऑफ के लिए चौथी टीम के लिए बात केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स की नेट रन रेट पर आ टिकेगी।
विराट कोहली आरसीबी के लिए 11 मैचों में सबसे ज्यादा सात अर्द्धशतकों सहित 505 रन बना मौजूदा सीजन में चौथे स्थान पर हैं। आरसीबी के लिए एक और अच्छी खबर है उसके कप्तान रजत पाटीदार बेंगलुरू में सीएसके के खिलाफ उंगली की चोट से उबर गए हैं ही अस्वस्थ होने के कारण दो मैचों से बाहर रहने और आईपीएल के स्थगित होने पर अपने देश इंग्लैड लौटने के बाद आप वापस खेलने लौट चुके उसके सलामी बल्लेबाज फिट साल्ट, मध्यक्रम की मजबूत कड़ी ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड और निचले क्रम में वेस्ट इंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड उपलब्ध हैं। पिछले कुछ मैचों में सस्ते में आउट होने के बावजूद आरसीबी के लिए कप्तान रजत पाटीदार ने 11 मैचों और फिल साल्ट ने नौ मैच खेल कर दो दो अर्द्धशतक जड़ समान रूप से 239-239 रन बनाए हैं। वहीं एक एक अर्द्धशतक जड़ने वाले टिम डेविड(11 मैच, 186 रन), क्रुणाल पांडया (11 मैच, 97 रन) व शेफर्ड(4 मैच, 53 रन) में विराट और साल्ट के तेज आगाज के बाद बीच के ओवरों में रनों की तेज रफ्तार जारी रख आरसीबी को बड़े स्कोर तक अथवा उसके पार पहुंचाने का दम है। आरसीबी को केकेआर के सबसे कामयाब मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती( 12 मैच, 17 विकेट), सुनील नारायण (11 मैच, दस विकेट) के साथ स्विंग गेंदबाज वैभव अरोड़ा(11 मैच, 16 विकेट), तेज गेंदबाज हर्षित राणा ( 12 मैच, 15 विकेट) और आंद्रे रसेल (12 मैच, 8 विकेट) से जरूर चौकस रहने की जरूरत होगी
केकेआर की बल्लेबाजी उसके लिए मौजूदा सीजन में तीन अर्द्बशतक सहित सबसे ज्यादा कप्तान अजिंक्य रहाणे (12 मैच, 375 रन ) पर जरूरत से ज्यादा निर्भर है और उसकी इस सीजन में ढीले प्रदर्शन का कारण बल्लेबाजों का एक इकाई के रूप में प्रदर्शन करने में नाकाम रहना है। अब एक अर्द्बशतक जड़ने वाले अंगकृष रघुवशी ( 11 मैच, 286 र5), सुनील नारायण (11 मैच 215 रन), रिंकू सिंह (12 मैच, 198 रन),एक एक अर्द्धशतक जड़ने वाले आंद्रे रसेल (12 मैच, 167 रन), डी कॉक (7 मैच, 143 रन) वेंकटेश अय्यर (11 मैच, 142 रन) को केकेआर के लिए आरसीबी के अब हेजलवुड के आईपीएल से बाहर होने से आरसीबी के अनुभवी स्विंग गेदबाज भुवनेश्वर कुमार ((10 मैच 12 विकेट), लुंगी एंगिडी ( 1मैच, 3 विकेट) और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल (11 मैच,10 विकेट) के साथ बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पांडया (11 मैच, 14 विकेट) के साथ बीच ओवरों में केकेआर के लिए पिछले सीजन में खेल चुके लेग स्पिनर (सुयश शर्मा 4 विकेट) और ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन (7 मैच, 2 विकेट) के खिलाफ चतुराई से गेंदबाजी करनी होगी।