पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी विराट के बूते अपना अपना दबदबा जारी रखने उतरेगी

RCB will try to continue their dominance against Punjab Kings on the strength of Virat

  • विराट को पंजाब के चहल व अर्शदीप से चौकस रहना होगा
  • हेजलवुड व दयाल की कोशिश पंजाब के श्रेयस व प्रियांश को सस्ते में आउट करने की

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : रंग में चल रहे पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (कुल 250 रन) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली (कुल 248 रन) मौजूदा आईपीएल 2025 में शुरू के छह-छह मैचों में तीन तीन अर्द्धशतक जड़ रन बनाने में क्रमश: चौथे और पांचवे स्थान पर चल रहे हैं। आरसीबी और पंजाब किंग्स ने अब तक समान रूप से चार चार मैच जीते हैं और दो दो हारे हैं और दोनों के ही आठ आठ अंक हैं। आरसीबी अपने बेहतर नेट रन रेट के कारण तीसरे और पंजाब किंग्स चौथे स्थान पर है। विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी से आरसीबी ने पंजाब किंग्स से आईपीएल में अपने पिछले पांच में लगातार तीन मैच जीते हैं और वह अब अपने बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने इसी दबदबे को जारी रखने के मकसद से उतरेगी। अारसीबी के लिए अच्छी बात यह है कि इस बार विराट कोहली अपने नए अवतार में फिलहाल अपने सलामी जोड़ीदार फिल साल्ट के साथ पूरे रंग मे है और वह अपनी इसी शानदार फार्म को बेंगलुरू में शुक्रवार को जारी रख आरसीबी को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पंजाब किंग्स की ताकत उसके कप्तान श्रेयस अय्यर हैं लेकिन जिस तरह राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने जिस तरह रफ्तार से छका कर बोल्ड किया उसी से प्रेरणा लेकर आरसीबी के चतुर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड और बाएं हाथ के यश दयाल अपनी रफ्तार से उन्हें सस्ते में आउट कर उसकी पारी को शुरू में ही बिखरेने की पुरजोर कोशिश करेगी।

आरसीबी ने अपने पिछले मैच में सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट और विराट कोहली के अर्द्धशतकों से राजस्थान रॉयल्स को जयपुर में नौ विकेट से हराया कर छह मैचों में अपनी चौथी जीत दर्ज की। आरसीबी के लिए चिंता की बात यह है कि उसे अपने शुरू के छह मैचों में दो हार गुजरात टाइटंस के खिलाफ आठ विकेट से तथा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ छह विकेट से अपने बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही मिली थी। आरसीबी अपने घर मे अपना रिकॉर्ड बेहतर करने के मकसद से उतरेगी। वहीं अपने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (4/28) के बुने स्पिन के जाल की बदौलत पंजाब किंग्स ने मात्र 111 रन का बचाव करते हुए मुल्लानपुर(मोहाली) में लगभग हारी पलट मौजूदा चैंपियन केकेआर को 15.1 ओवर में 95 रन पर ढेर कर 16 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। युजवेंद्र चहल लंबे समय तक आईपीएल में आरसीबी के लिए खेले हैं और ऐसे में वह विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार की ताकत से वाकिफ हैं और वह अपनी स्पिन का जाल बुन कर आरसीबी का गणित बिगाड़ सकते हैं। ऐसे में विराट को खासतौर पर पजाब किंग्स के युजवेद्र चहल और बाएं हाथ के नौजवान चतुर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और लंबे कद के तेज गेंदबाज मार्को येनसन से चौकस रहने की जरूरत है।

आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट छह मैचों में दो अर्द्धशतक सहित 208 रन, कप्तान रजत पाटीदार ने दो अर्द्धशतक सहित 186, टिम डेविड ने छह मैचो में तीन में अविजित रह कुल 92 रन बनाए और उसकी बल्लेबाज विराट, साल्ट और पाटीदार पर बहुत हद तक निर्भर है। पंजाब किंग्स के छह मैचों में 8 विकेट चटकाने वाले लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, छह छह मैचो में छह विकेट चटकाने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल तथा मार्को येनसन से जरूर आरसीबी के बल्लेबाजों को चौकस रहने की जरूरत होगी। खासतौर पर जिस तरह चहल ने अपने दम मुल्लानपुर में पंजाब किंग्स को केकेआर के खिलाफ स्पिन का जाल बुन जीत दिलाई वह आरसीबी के लिए भी सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ एक शतक सहित छह मैचों में 216 रन बना चुके 24 बरस के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य, सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन ( छह मैच, एकअर्द्बशतक,163 रन) , नेहाल वढेरा (5 मैच,एक अर्द्धशतक 151 रन),शाशांक सिह (6 मैच,तीन बार अविजित ,एक अर्द्बशतक कुल 126 रन) में पंजाब किंग्स को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की क्षमता है। पंजाब की चिंता ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मरकस स्टोइनस और ग्लेन मैक्सवेल की बल्ले और गेंद से नाकामी है। आरसीबी के पास छह मैचों में 9 विकेट वाले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड,भुवनेश्वर (5 मैच, छह विकेट)तथा बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पांडया (6 विकेट, 8 विकेट)बाएं हाथ के यश दयाल (6 मैच, सात विकेट) के रूप में शुरू में ही श्रेयस, प्रियांश और प्रभसिमरन को आउट कर पंजाब के शीर्ष क्रम को बिखेरने में सक्षम गेंदबाज हैं ही बीच के ओवर में चतुर लेग स्पिनर के रूप में सुयश शर्मा हैं जो कि रनों पर लगाम लगाने के साथ विकेट चटकाना भी खूब जानते हैं।

‘गेंदबाजों को रणनीति को अमली जामा पहनाते देख अच्छा लगा’
‘अपने गेदबाजों को रणनीति को अमली जामा पहनाते देख कर अच्छा लगा। हमारे गेंदबाजों ने जिस तरह पॉवरप्ले में गेंदबाजी की वह खास था। जयपुर की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी और हमारा लक्ष्श 150-170 रन बनाने का था। मुझे मेरे गेंदबाजों ने बहुत आत्मविश्वास दिया। हमारे गेंदबाज किसी भी पिच पर किसी भी स्थिति में गेंदबाजों को तैयार थे। बाहर डगआउट में बैठ साल्ट की बढ़िया बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया। जिस तरह विराट भाई ने स्ट्राइक रोटेट किया वह खास था। हमारी टीम मैदान विशेष को नहीं देखती। हमारी कोशिश सकारात्मक और बढ़िया क्रिकेट खेलने की रहती है। -रजत पाटीदार, आरसीबी, कप्तान

‘केकेआर के खिलाफ इस जीत से हमें बहुत हौसला मिलेगा’
‘मेरे पास केकेआर के खिलाफ मिली जीत को बयां करने के लिए शब्द नहीं है। मैंने देखा की पिच पर गेंद कुछ घूम रही और मैंने अपने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को अपनी सांसों पर काबू रखने को कहा। गेंदबाजी करते हुए हमें आक्रामक तेवरों की जरूरत थी। मेरे लिए इस जीत को पचा पाना मुश्किल है। मै जब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरा तो एक नीची रही और दूसरी उंची उठी और इस उछाल असमतल था। हम इस पिच पर अच्छे स्कोर तक पहुंचे। हम मात्र 16 रन से ही मैच जीत पाए और इस पर उछाल असमाल था। हमें केकेआर के दो ओवर में दो विकेट से चटकाने से लय मिल गई लेकिन एक समय केकेआर के दो बल्लेबाजों ने मैच का रुख उनकी ओर मोड़ दिया था। जब युजी गेंद को घुमाने लगे तो हमारी उम्मीदें और बढ़ती गई। मैं चाहता था हमारे क्षेत्ररक्षक केकेआर के बल्लेबाजों को घेरे रहे जिससे कि वह कुछ अलग शॉट खेलने की कोशिश करे और मैच का रुख हमारी ओर मोड़े। हमें धर्य बनाए रखने की जरूरत है। केकेआर के खिलाफ इस जीत से हमें बहुत हौसला मिलेगा। -श्रेयस अय्यर, पंजाब किंग्स, कप्तान