आरईसी ने 5वें पीएसयू ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड्स 2025 में प्रमुख सम्मान हासिल किए

REC bags major honours at the 5th PSU Transformation Awards 2025

रविवार दिल्ली नेटवर्क

आरईसी लिमिमटेड, विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत महारत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम, ने 5वें पीएसयू ट्रांसफॉर्मेशन अवॉर्ड्स 2025 में टॉप सम्मान हासिल किए हैं, और चार प्रतिष्ठित कैटेगरी में अवॉर्ड जीते हैं। ये सम्मान आरईसी की ऑपरेशनल मज़बूती, सस्टेनेबिलिटी, मज़बूत गवर्नेंस और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के प्रति मज़बूत प्रतिबद्धता को दिखाते हैं।

रेज़िलिएंस इन एक्शन अवार्ड कैटेगरी में, आरईसी को ‘साइबर डिफेंस एंड रेज़िलिएंस’ के लिए सिल्वर अवार्ड दिया गया। यह अवार्ड श्री के. वेणुगोपाल, सीनियर जनरल मैनेजर (आईटी) और हेड ऑफ डिपार्टमेंट – सीआईसीओ ने CISO टीम के साथ मिलकर लिया। यह अवार्ड आरईसी के मज़बूत साइबर सिक्योरिटी फ्रेमवर्क और बदलते डिजिटल खतरों के खिलाफ़ तैयारी को पहचान देने के लिए दिया गया।

ग्रीन पीएसयू अवार्ड कैटेगरी में, आरईसी को ‘ईएसजी लीडरशिप और नेट-ज़ीरो ऑपरेशंस’ के लिए गोल्ड अवार्ड मिला। यह सम्मान जनरल मैनेजर (फाइनेंस) श्री अवनीश कुमार भारती और डिप्टी जनरल मैनेजर (फाइनेंस) सुश्री नेहा शर्मा ने स्वीकार किया, जो पर्यावरण, सामाजिक और गवर्नेंस प्रैक्टिस में आरईसी की लीडरशिप और नेट-ज़ीरो लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में उसके लगातार प्रयासों को दिखाता है।

आरईसी के इंटरनैशनल रिस्क फ़्लोरिडा पर फ़ोकस को ‘आईएसओ 31000 फॉर रिस्क फ़्लोरिडा – गाइडलाइंस’ के लिए रिस्क फ़्लोरिडा फ़ोरम से सम्मानित किया गया। यह श्रीेन्द्र कुमार, डिप्टी जनरल मैनेजर (फाइनेंस) और श्री हितेश कुमार मीना, डिप्टी मैनेजर ने लिया, जो पूरे संगठन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रिस्क इक्विटी को आसानी से लागू करने की पहचान है।

अपनी डिजिटल पहचान को और मज़बूत करते हुए, आरईसी ने ‘आरईसी लिमिटेड ऑफिशियल वेबसाइट ट्रांसफॉर्मेशन: ए डिजिटल गेटवे टू ए न्यू कॉर्पोरेट आइडेंटिटी’ के लिए राइजिंग स्टार अवॉर्ड जीता। यह अवॉर्ड असिस्टेंट मैनेजर (बीडीएम) श्री उज्जल मोंडल ने लिया, जिसमें आरईसी की ऑफिशियल वेबसाइट को एक मॉडर्न, यूज़र-सेंट्रिक डिजिटल प्लेटफॉर्म में बदलने के लिए पहचान दी गई।

5वें पीएसयू ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड्स 2025 में ये कई सम्मान आरईसी लिमिटेड की बेहतरीन काम करने की पक्की कोशिश और भारत के पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लक्ष्यों के सपोर्ट में इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी, गुड गवर्नेंस और डिजिटल एडवांसमेंट पर इसके लगातार फोकस को पक्का करते हैं।