आरईसी लिमिटेड और सागरमाला फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एसएमएफसीएल) ने समुद्री बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

REC Limited and Sagarmala Finance Corporation Limited (SMFCL) sign MoU to promote financing of maritime infrastructure

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुंबई : आरईसी लिमिटेड और सागरमाला फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एसएमएफसीएल) ने मुंबई में इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

समझौता ज्ञापन पर औपचारिक रूप से आरईसी लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक (अवसंरचना एवं लॉजिस्टिक्स) श्रीमती सरस्वती और निदेशक (वित्त) श्री ए.सी. नायक के बीच हस्ताक्षर किए गए, तथा इस दौरान सागरमाला वित्त निगम लिमिटेड के निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस.टी. सेल्वम भी उपस्थित थे।

इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य भारत के महत्वपूर्ण समुद्री और संबद्ध अवसंरचना क्षेत्रों में सहयोग और संयुक्त वित्तपोषण के अवसरों का पता लगाना है। यह सहयोग भारत के बंदरगाह-आधारित अवसंरचना और नीली अर्थव्यवस्था के उद्देश्यों में तीव्र विकास को गति देने और बढ़ावा देने के लिए दोनों संस्थानों की वित्तीय शक्तियों का लाभ उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर बोलते हुए, दोनों संगठनों के प्रतिनिधियों ने सहयोग के बारे में आशा व्यक्त की तथा भारत की नीली अर्थव्यवस्था और सतत समुद्री विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने की इसकी क्षमता पर बल दिया।