आरईसी लिमिटेड उद्यम जोखिम प्रबंधन – दिशानिर्देश अनुपालक बनने वाली पहली भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीएफसी बनी

REC Limited becomes the first Indian Public Sector NBFC to become Enterprise Risk Management - Guidelines compliant

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : आरईसी लिमिटेड, भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत एक महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम और अग्रणी एनबीएफसी, को आईएसओ 31000:2018 (उद्यम जोखिम प्रबंधन – दिशानिर्देश) के अनुपालन के लिए बीएसआई (ब्रिटिश मानक संस्थान) द्वारा ‘स्वतंत्र राय वक्तव्य’ प्रदान किया गया है। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि आरईसी को बीएसआई से यह मान्यता प्राप्त करने वाली पहली भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) बनाती है।

आईएसओ 31000:2018 एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त मानक है जो प्रभावी जोखिम प्रबंधन के लिए सिद्धांत और दिशानिर्देश प्रदान करता है। यह जोखिम प्रबंधन के मोर्चे पर आरईसी को महत्वपूर्ण मूल्य प्रदान करने हेतु सर्वोत्तम जोखिम प्रबंधन प्रथाओं को अपनाने के हमारे प्रयासों का प्रमाण है।

आरईसी के मुख्य जोखिम अधिकारी, श्री सुब्रत ऐच ने कहा, “यह आईएसओ 31000:2018 अनुपालन उद्यम जोखिम प्रबंधन में उत्कृष्टता के प्रति आरईसी की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है।” उन्होंने आगे कहा, “यह दर्शाता है कि आरईसी का जोखिम प्रबंधन के प्रति एक संरचित, व्यापक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समन्वित दृष्टिकोण है, जो निवेशकों और ऋणदाताओं सहित हमारे सभी हितधारकों के विश्वास को और बढ़ाएगा।”

इस आधिकारिक दस्तावेज को औपचारिक रूप से श्री सुब्रत आइच को विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री श्रीपद येसो नाइक और बीएसआई के भारत प्रमुख – प्रशिक्षण (बिक्री और संचालन) श्री प्रतीक राय द्वारा यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर, द्वारका, नई दिल्ली में आयोजित आरईसी के 56वें स्थापना दिवस के दौरान सौंपा गया।