REC लिमिटेड को प्रतिष्ठित ET Infra Leadership Award, मुंबई मेट्रो और अनंतपुर सोलर प्रोजेक्ट के लिए सम्मान

REC Limited honoured with prestigious ET Infra Leadership Award for Mumbai Metro and Anantapur Solar Project

रविवार दिल्ली नेटवर्क

ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत महारत्न कंपनी और देश की अग्रणी NBFC REC लिमिटेड को The Economic Times Infra Leadership Awards 2025 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान REC को ग्रीन फाइनेंसिंग के क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं—मुंबई मेट्रो और अनंतपुर की 500 मेगावाट सोलर परियोजना—के उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।

दूसरे संस्करण के ET Infra Leadership Summit and Awards में REC की ओर से कार्यकारी निदेशक श्री कुलदीप राय और महाप्रबंधक श्री देबाशीष मित्रा ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।

पुरस्कार पाने वाली दोनों परियोजनाएँ अपने पैमाने, राष्ट्रीय महत्व, पर्यावरणीय प्रभाव और भारत की जलवायु प्रतिबद्धताओं के अनुरूप विकास मॉडल के लिए विशेष रूप से सराही गईं—

1) मुंबई मेट्रो:
लो-कार्बन शहरी परिवहन की दिशा में एक मील का पत्थर मानी जाने वाली यह परियोजना सतत और आधुनिक शहर विकास का उदाहरण है। ग्रीन फाइनेंसिंग के माध्यम से इसे नई दिशा देने में REC की भूमिका निर्णायक रही।

2) अनंतपुर 500 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट:
नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़ाने की दिशा में यह परियोजना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में भारत की प्रगति को गति देने में REC का योगदान सराहा गया।

यह सम्मान एक बार फिर साबित करता है कि REC लिमिटेड भारत के हरित ऊर्जा संक्रमण का अग्रदूत बना हुआ है। लो-कार्बन मोबिलिटी, नवीकरणीय ऊर्जा विस्तार और पर्यावरण-अनुकूल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने के लिए REC की प्रतिबद्धता को वैश्विक मंच पर मान्यता मिली है।

अपने अभिनव फाइनेंसिंग समाधान के माध्यम से REC राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाओं को सशक्त करते हुए विकसित भारत 2047 और वैश्विक स्थिरता लक्ष्यों की दिशा में देश की यात्रा को और मजबूत बना रहा है।